Jul 20, 2024
बीएमडब्ल्यू की 330ई दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हाइब्रिड कारों में एक है। इसके साथ पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। 2.0-लीटर इंजन होने के बावजूद ये कार करीब 76.92 किमी/लीटर माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज बेंज की ई300 भी इस लिस्ट में शामिल है जो एक प्लगइन हाइब्रिड कार है। ये डीजल इंजन के साथ आती है और एक लीटर में 76.92 किमी तक चलाई जा सकती है। सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर ये कार 53 किमी तक चलती है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय मार्केट में बिकने वाली मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा एसयूवी भी जोरदार माइलेज देती है। हाइब्रिड इंजन वाली इस कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। ये एसयूवी करीब 27 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में बिकने वाली इस किफायती हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली लिस्ट में शामिल है। ये सीएनजी वेरिएंट 34 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इस कार को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो करीब 27 किमी तक चलता है।
Credit: Times-Now-Digital
विदेशी मार्केट में बिकने वाली पूजो 208 भी जोरदार माइलेज देने वाली डीजल हाइब्रिड कार है। इस कार के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 25.27 किमी/लीटर माइलेज देता है। इसके साथ जोरदार फीचर्स दिए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस ब्रांड की कार स्टेलांटिस ग्रुप के अंतर्गत आती है। जोरदार माइलेज के लिए जानी जाने वाली ये कार 1.5-लीटर टर्बो इंजन के साथ आती है। इसका माइलेज करीब 25 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More