Oct 7, 2024

हैचबैक में Swift तो SUV में Scorpio, जानें हर सेगमेंट का लीडर कौन

टाइम्स नाउ नवभारत

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा ने मार्केट में स्कॉर्पियो एन लॉन्च करने के साथ-साथ इसकी मौजूदा जनरेशन यानी स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री जारी रखी है। इस एसयूवी का अलग ही क्रेज आज तक भारत में बना हुआ है। ये शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों के लिए भी जोरदार एसयूवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये है और एसयूवी के साथ दूसरी पीढ़ी का 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कई दशकों से भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमाए हुए हैं। मौजूदा जनरेशन वाली नई स्विफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 1.2-लीटर जेड-सीरीज इंजन दिया है जो 80 बीएचपी ताकत और 111 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे क्रेटा की नई जनरेशन ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है और ग्राहकों के बीच ये बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है। प्रीमियम अंदाज वाली इस एसयूवी के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए गए हैं। नई क्रेटा के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी सेगमेंट की क्वीन लंबे अरसे से बनी हुई है। मुकाबले में कई गाड़ियां आ चुकी हैं, लेकिन इसकी बिक्री पर नाम मात्र का फर्क पड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है और ये फुल पैसा वसूल कार है। प्राइवेट से ज्यादा फ्लीट मार्केट में ये पॉपुलर है और इसके साथ 1.5-लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा पंच

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जोरदार मुकाबला मौजूद है और इसकी लीडर इस समय टाटा पंच बनी हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार को पैसा वसूल के साथ बहुत सुरक्षित बनाया है और ग्लोबल एनकैप ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। टाटा पंच के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: चलता फिरता आयरन डोम है ये गाड़ी, कहीं से भी कर सकते हैं लॉन्च