May 29, 2024

भारत में बनी इन बाइक्स का लोहा मानती है दुनिया, देख लीजिये एक नजर

Times Now

हीरो मैवरिक 440

हीरो मैवरिक 440 बड़े इंजन वाली बाइक्स में से एक है। यह बाइक अपना प्लेटफॉर्म हार्ले डेविडसन X440 के साथ साझा करती है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो एक्स-पल्स 200 4V

हीरो एक्सपल्स को ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बनाया गया है। इसमें 200 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 18.9 bhp की ताकत और 17.35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

बजाज पल्सर NS400Z

बजाज पल्सर NS400Z अपनी सीरीज की सबसे पावरफुल बाइक है। इसमें 373 सीसी का इंजन है जो 39 bhp की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

KTM 390 ड्यूक

KTM 390 ड्यूक दुनिया में बिकने वाली सबसे पावरफुल स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें 399 सीसी का LC4c इंजन है जो 45 bhp का ताकत और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

KTM RC 390

बाइक में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 42 bhp की ताकत और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650

कैफे रेसर यह बाइक ब्रांड की सबसे पॉपुलर मशीनों में से एक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली यह बाइक अपने 648 सीसी के एयर-ऑयल-कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन का उपयोग करती है जो 47 bhp की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल है। इसके अलावा, बाइक अपने नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ लोगों को आकर्षित करती है और ब्रांड के 350 सीसी J-सीरीज इंजन का उपयोग करती है, जो 20.2 bhp की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मुनव्वर के पास हैं ये दमदार कारें, देखकर हैरान रह जाएंगी नई पत्नी