Aug 13, 2024

ये हैं अब तक की सबसे दमदार रॉयल एनफील्ड बाइक्स, मिलता है स्पीड का रोमांच

Times Now

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की ये एडवेंचर बाइक 452 सीसी के दमदार इंजन से लैस है और इसका नाम हिमालयन 450 है। ये दमदार इंजन 39.47 बीएचपी ताकत और 40 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बतौर एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल बहुत फुर्तीले लिक्विड कूल्ड इंजन से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 एक क्लासिक कैसे रेसर बाइक है। इसके कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जो पूरे देश में अपने लुक के लिए फेमस है। इसके साथ 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 47 बीएचपी और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

भारत के साथ विदेशी मार्केट में भी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्ट 650 को खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ 649 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये लुक और स्टाइल के मामले में जोरदार बाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड शॉटगन

शॉटगन को अब तक की सबसे जोरदार लुक वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कहा जा रहा है। लुक के अलावा इसके साथ दमदार और फुर्तीला इंजन भी मिलता है। इसमें 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

सुपर मीटियोर 650

रॉयल एनफील्ड की नई सुपर मीटियोर 650 बिक्री में शायद बहुत कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन ये एक वर्सेटाइल बाइक है। देश से ज्यादा इसे विदेशी मार्केट में पसंद किया जा रहा है। इसमें भी 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 10 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली 5 SUV, फुल पैसा वसूल फीचर्स से लैस