Mar 14, 2024

भारत की वो कारें जिन्हें खरीदकर नहीं होगा अफसोस, कहलाती हैं प्रैक्टिकल

Times Now

मारुति सुजुकी ब्रेजा

अगर आप कम कीमत में एक पैसा वसूल एसयूवी की तलाश में हैं तो मारुति सुजुकी ब्रेजा जोरदार विकल्प है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर के-सीरीज इंजन लगा है जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

स्टाइल या डिजाइन, माइलेज या परफॉर्मेंस सभी मामलों में ग्रैंड विटारा एक जोरदार एसयूवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये है। यहां 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल और 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी

ह्यून्दे इंडिया ने कुछ समय पहले ही क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है और कंपनी ने इस एसयूवी के केबिन को हाइटेक फीचर्स से लाद दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वेन्यू

ह्यून्दे वेन्यू भी बिना ताम-झाम वाली जोरदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक है। 7.94 लाख रुपये से इस कार की कीमत शुरू होती है और कंपनी ने इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प दिए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है। 8.15 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली ये एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है। ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: क्रेटा की टक्कर में जीप बोलने वाली है हल्ला, शानदार लुक वाली ऑफरोडर