Mar 15, 2024

टूरिंग पसंद करते हैं? ये हैं भारत में उपलब्ध 5 लाख से सस्ती 'रफ एंड टफ' बाइक्स

Times Now

सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स

सुजुकी की ये एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल 2.11 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिल जाती है। इसके साथ 249 सीसी का इंजन दिया गया है जो 26.5 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस

ये दमदार बाइक काफी फुर्तीली एडवेंचर टूरर बाइक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस के साथ 313 सीसी का इंजन मिला है जो 33.52 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

KTM 390 एडवेंचर

केटीएम 390 एडवेंचर भी एक दमदार ऑफरोडर बाइक के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.38 लाख रुपये है। ये 373 सीसी इंजन से लैस है जो 44 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है। ये बाइक दमदार 452 सीसी इंजन से लोडेड है जो 39 बीएचपी ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

बजाज डॉमिनार 400

बजाज की डॉमिनार 400 भी एक दमदार बाइक है जिसका परफॉर्मेंस भी जोरदार है। इसके साथ 373 सीसी इंजल मिलता है जो करीब 40 बीएचपी ताकत बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 2.30 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650

ये 648 सीसी के पैरेलल ट्विन इंजन से लोडेड बाइक है जो 46 बीएचपी ताकत बनाता है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.64 लाख रुपये रखी गई है।

Credit: Times-Now-Digital

ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400एक्स

ऑफरोडिंग के लिए ये एक दमदार मोटरसाइकिल है जिसके साथ 398 सीसी इंजन मिलता है। ये इंजन करीब 40 बीएचपी ताकत बनाता है और 2.63 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में अब होनी चाहिए इन 10 कारों की वापसी, पहले हुई थी ये गलती