May 15, 2024

​ये थी मुगल शासकों की 'बुलेटप्रूफ' सवारी, पावर में BMW और मर्सडीज से नहीं कम

Pawan Mishra

मुगलों का जमाना

मुगलों ने भारत पर 1526 से 1857 तक राज किया और इस समय में तीर और तलवार ही 'बुलेट' यानी गोली का काम करते थे।

Credit: Times-Now-Digital

मुगलों की लग्जरी सवारी

हाथी और घोड़े ही मुगलों की सवारी हुआ करते थे और ये आज की BMW/मर्सिडीज की तरह लग्जरी लोडेड होते थे।

Credit: Times-Now-Digital

घोड़े और हाथी

मुगल शासक जंगलों में शिकार करने और सवारी करने के लिए घोड़े और हाथियों का इस्तेमाल किया करते थे।

Credit: Times-Now-Digital

युद्ध में भी होते थे इस्तेमाल

अन्य सभी कामों के साथ-साथ हाथी और घोड़ों का इस्तेमाल युद्ध में भी किया जाता था।

Credit: Times-Now-Digital

सजावट और शान

बादशाह की सवारी की भी अपनी शान होती थी और इसे बहुत ही खूबसूरती से सजाया भी जाता था।

Credit: Times-Now-Digital

खूबसूरत और सुरक्षित

सुंदर सजावट के साथ ही शासकों की सवारी को बख्तरबंद कवच से भी सजाया जाता था ताकि इन पर हमले का असर न हो।

Credit: Times-Now-Digital

न तीर, न तलवार का असर

बादशाहों के साथ ही सेनापतियों की सवारी पर भी बख्तरबंद हौद लगाई जाती थी और इसपर तीर या तलवार का असर नहीं होता था।

Credit: Times-Now-Digital

खास ध्यान

बादशाह की इन सवारियों का खास ख्याल रखा जाता था और इनके खान-पान से लेकर इनके स्वास्थ्य तक का ध्यान रखा जाता था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 60 के दशक में इन कारों का था जलवा, रफ्तार ऐसी की आज भी आती है याद