May 15, 2024
मुगलों ने भारत पर 1526 से 1857 तक राज किया और इस समय में तीर और तलवार ही 'बुलेट' यानी गोली का काम करते थे।
Credit: Times-Now-Digital
हाथी और घोड़े ही मुगलों की सवारी हुआ करते थे और ये आज की BMW/मर्सिडीज की तरह लग्जरी लोडेड होते थे।
Credit: Times-Now-Digital
मुगल शासक जंगलों में शिकार करने और सवारी करने के लिए घोड़े और हाथियों का इस्तेमाल किया करते थे।
Credit: Times-Now-Digital
अन्य सभी कामों के साथ-साथ हाथी और घोड़ों का इस्तेमाल युद्ध में भी किया जाता था।
Credit: Times-Now-Digital
बादशाह की सवारी की भी अपनी शान होती थी और इसे बहुत ही खूबसूरती से सजाया भी जाता था।
Credit: Times-Now-Digital
सुंदर सजावट के साथ ही शासकों की सवारी को बख्तरबंद कवच से भी सजाया जाता था ताकि इन पर हमले का असर न हो।
Credit: Times-Now-Digital
बादशाहों के साथ ही सेनापतियों की सवारी पर भी बख्तरबंद हौद लगाई जाती थी और इसपर तीर या तलवार का असर नहीं होता था।
Credit: Times-Now-Digital
बादशाह की इन सवारियों का खास ख्याल रखा जाता था और इनके खान-पान से लेकर इनके स्वास्थ्य तक का ध्यान रखा जाता था।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More