Jan 4, 2025
आकाश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अंबानी परिवार के मेम्बर्स को अक्सर बड़ी और महंगी कारों में देखा जाता है और कई बार ऐसी कारों में भी जो अपने आप में बेहद खास हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में आकाश अंबानी अपनी नई कार में नजर आए हैं जो कि एक बख्तरबंद कार है और यह बेहद खास है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार मर्सिडीज S680 गार्ड है जो कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज S680 बुलेटप्रूफ कार है जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार बुलेटप्रूफ तो है ही साथ ही ब्लास्टप्रूफ भी है और बम धमाके का भी इसपर कोई असर नहीं होता है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज S680 सही मायनों में बख्तरबंद किला है और इस कार के एक दरवाजे का वजन ही 250 किलोग्राम है।
Credit: Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज S580 गार्ड है जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है जबकि आकाश अंबानी की इस धाकड़ कार की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स