आकाश अंबानी ने खरीदा 4 पहियों वाला बख्तरबंद किला, कीमत 15 करोड़ रुपये

Pawan Mishra

Jan 4, 2025

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बड़ी-बड़ी कारें

अंबानी परिवार के मेम्बर्स को अक्सर बड़ी और महंगी कारों में देखा जाता है और कई बार ऐसी कारों में भी जो अपने आप में बेहद खास हैं।

Credit: Times-Now-Digital

आकाश की नई कार

हाल ही में आकाश अंबानी अपनी नई कार में नजर आए हैं जो कि एक बख्तरबंद कार है और यह बेहद खास है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी है कार

यह कार मर्सिडीज S680 गार्ड है जो कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

बुलेटप्रूफ किला

मर्सिडीज S680 बुलेटप्रूफ कार है जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ब्लास्टप्रूफ भी

यह कार बुलेटप्रूफ तो है ही साथ ही ब्लास्टप्रूफ भी है और बम धमाके का भी इसपर कोई असर नहीं होता है।

Credit: Times-Now-Digital

250 किलो का दरवाजा

मर्सिडीज S680 सही मायनों में बख्तरबंद किला है और इस कार के एक दरवाजे का वजन ही 250 किलोग्राम है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत

मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज S580 गार्ड है जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है जबकि आकाश अंबानी की इस धाकड़ कार की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनिल अंबानी की नई कार देखी या नहीं, सड़क पर चलते महल जैसी

ऐसी और स्टोरीज देखें