Jan 9, 2024

2024 क्रेटा से शॉटगन 650 तक, अगले 3 हफ्ते में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां

Anshuman Sakalley

मैक्लेरेन 750S

मैक्लेरेन 750S शानदार सुपरकारों में एक है। कंपनी अगले तीन हफ्तों में ये लग्जरी कार भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।

Credit: X

Tata Punch EV Bookings

इंजन

मैक्लेरेन 750S में 4.0 लीटर टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 740 बीएचपी और 800 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: X

Honda Elevate Price Hike

रॉयल एनफील्ड शॉटगन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन कंपनी की दमदार बाइक है जो 650 सीसी इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है।

Credit: X

ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट

ह्यून्दे इंडिया 16 जनवरी को नई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जिसे 70 सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

Credit: X

नया डिजाइन

पुराने मॉडल के मुकाबले इसका स्टाइल और डिजाइन काफी अलग है और कंपनी इसके साथ कई सारे नए फीचर्स देगी।

Credit: X

हीरो XOOM 160

हीरो की इस शानदार बाइक से 2023 में पर्दा हटाया गया था, आने वाले कुछ हफ्तों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।

Credit: X

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ इंडिया ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है और कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द लॉन्च करेगी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सूमो पहलवान पर नहीं, इस वजह से टाटा की फेमस SUV का पड़ा था नाम