Oct 19, 2023

2023 सफारी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, बाल बांका नहीं कर पाया क्रैश टेस्ट

Anshuman Sakalley

सफारी को 5-स्टार सेफ्टी

नई टाटा सफारी को ग्लोबल एनकैप ने सुरक्षा के लिए 5-स्टार दिए हैं। ये अब तक की सबसे अच्छी सेफ्टी रेटिंग है।

Credit: Twitter

New Tata Safari Facelift

वयस्क-बच्चे दोनों सेफ

वयस्कों की सेफ्टी के लिए कुल 33.05 पॉइंट और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक सफारी को मिले हैं।

Credit: Twitter

Mahindra Thar RWD Waiting

सेफ्टी में तगड़ी एसयूवी

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टें सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी नई सफारी को मिले हैं।

Credit: Twitter

6 और 7 एयरबैग्स मिले

एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स को 7 एयरबैग्स मिले हैं, वहीं बाकी सभी वेरिएंट्स को 6 एयरबैग्स के साथ आए हैं।

Credit: Twitter

कितना दमदार है इंजन

एसयूवी को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 170 एचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Twitter

जोरदार फीचर्स से लैस

एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स हैं।

Credit: Twitter

कितनी है इसकी कीमत

2023 सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 25.49 लाख तक जाती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया के हिटमैन का कटा चालान, 215 Kmph पर चला रहे थे लैंबॉर्गिनी