Nov 10, 2024

नैक्सॉन से सफारी तक, ये हैं भारत में बिकने वाली टाटा की सबसे जोरदार गाड़ियां

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा सफारी

भारतीय मार्केट में वापसी के बाद टाटा सफारी का क्रेज और बढ़ गया है। इसे सेफ्टी के लिए ग्लोबल एनकैप ने 5-स्टार रेटिंग दी है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है जो काफी दमदार है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड ये एसयूवी आराम के मामले में भी मुकाबले से काफी बेहतर मानी जाती है। इस कार के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा पंच

भारत में लॉन्च होते ही टाटा मोटर्स की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सुपरहिट हो गई है। टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है और ये फुल पैसा वसूल कार है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86.6 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा हैरियर

भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जा रही टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके साथ आपको दमदार 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 167.6 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सेफ्टी में भी जोरदार है और ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा कर्व

हालिया लॉन्च टाटा कर्व देशवासियों के लिए कूपे स्टाइल की शानदार कार बनकर उभरी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.19 लाख रुपये है और इसके साथ दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं। यहां 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन चुनने के लिए हैं। ये दिखने में खूबसूरत और केबिन में आरामदायक कार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारतीय सड़कों पर टूरिंग के लिए बेस्ट हैं ये बाइक्स, मस्ताना हो जाएगा सफर