मेलबर्न में नितीश रेड्डी ने भरी हुंकार, कार कलेक्शन देख 'उड़ जाएंगे तोते'

Pawan Mishra

Dec 28, 2024

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इसी बीच नितीश रेड्डी ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है जिसके बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे ज्यादा रन

नितीश रेड्डी इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

Credit: Times-Now-Digital

इतनी है उम्र

नितीश रेड्डी की उम्र सिर्फ 21 साल है और वह जबरदस्त ऑल-राउंडर हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

नितीश रेड्डी ने अपना शतक पूरा होने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया और स्टेडियम में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त है गैराज

नितीश रेड्डी का गैराज जबरदस्त है और उनके गैराज में एक कार और दो बाइक्स मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा हाईराइडर

टोयोटा हाईराइडर अर्बन क्रूजर नितीश रेड्डी के गैराज का जबरदस्त हिस्सा है और इस कार की कीमत 11.14 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW G310 GS

BMW की यह जबरदस्त एडवेंचर बाइक भी नितीश रेड्डी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 3.86 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जावा 42

जावा 42 भी नितीश रेड्डी के गैराज का हिस्सा है और इस जबरदस्त क्रूजर बाइक की कीमत 2.32 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्राइवेट जेट का किराया कितना, कौन झेलेगा तेल का खर्च, जानें हर घंटे का हिसाब

ऐसी और स्टोरीज देखें