Mar 3, 2024
सेफ्टी के मामले में वोल्वो हमेशा से आगे रही है और कंपनी ऐसे फीचर लेकर आती रहती है जो कार को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
Credit: iStock
अब हाल ही में वोल्वो अपनी कारों के लिए एक्सीडेंट अहेड अलर्ट नाम का नया फीचर लेकर आई है।
Credit: iStock
यह फीचर एक कनेक्टेड कार फीचर होगा और कार आगे हुए एक्सीडेंट की जानकारी ड्राईवर को दे पाएगी।
Credit: iStock
कार ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर से प्राप्त हुए डेटा के आधार पर आगे हुए एक्सीडेंट के बारे में आपको अलर्ट करेगी।
Credit: iStock
अक्सर एक्सीडेंट की वजह से ट्रैफिक जाम और एक्सीडेंट के बाद कोलिजन का खतरा बना रहता है।
Credit: iStock
एक्सीडेंट अहेड फीचर ड्राइव को आगे हुए एक्सीडेंट के बारे में बताएगा जिससे ड्राईवर गाड़ी की स्पीड कम कर लेगा।
Credit: iStock
इससे न ही सड़क पर एक्सीडेंट की वजह से जाम लगेगा और न ही एक्सीडेंट के बाद कोलिजन का खतरा रह जाएगा।
Credit: iStock
वोल्वो इस फीचर की शुरुआत यूरोप से करेगा और डेनमार्क से इस फीचर की शुरुआत होगी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More