Nov 4, 2023

अब कार खरीदते समय माइलेज नहीं चेक करें ये सेंसर्स, नहीं तो गाड़ी कबाड़

Anshuman Sakalley

इंजन स्पीड सेंसर

यह क्रैंकशाफ्ट के घूमने की गति और स्थिति पर नजर रखता है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric

एयर फ्लो सेंसर

यह सेंसर कार के अंदर मौजूद हवा की डेंसिटी और वॉल्यूम को नापता है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar RWD Waiting

कूलेंट सेंसर

यह सेंसर रेडिएटर में कूलेंट के ज्यादा गरम होने पर नजर रखता है।

Credit: Twitter

एमएपी सेंसर

मैनिफोल्ड एब्सोल्यूट प्रेशर (MAP) सेंसर कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम पर नजर बनाए रखता है।

Credit: Twitter

स्पार्क सेंसर

इस सेंसर का काम है स्मूथ इग्निशन प्रोसेस के लिए इंजन पर लगातार निगरानी बनाए रखना, इससे ज्यादा ईंधन नहीं जलता।

Credit: Twitter

फ्यूल टेंपरेचर सेंसर

यह सेंसर इंजन में मौजूद ईंधन के तापमान पर नजर रखता है, ईंधन का तापमान ज्यादा या कम होने पर ये अलर्ट देता है।

Credit: Twitter

स्पीड सेंसर

इस सेंसर का काम स्पीड का पता लगाना है और वाहन को ओवर स्पीडिंग अलर्ट देना है।

Credit: Twitter

नॉक्स सेंसर

यह कार सेंसर बाहर जाने वाली गैस में नाइट्रोजन के लेवल पर निगरानी रखता है।

Credit: Twitter

ऑक्सीजन सेंसर

बाहर आने वाली गैस में ऑक्सीजन की मात्रा पर निगरानी रखना इस सेंसर का काम है।

Credit: Twitter

वोल्टेज सेंसर

यह सेंसर कार की इनएक्टिव स्पीड को कंट्रोल करने का काम करता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस राजा के पास हैं 604 रोल्स रॉयल, 4000 करोड़ का कलेक्शन गिनीज बुक में दर्ज