Aug 19, 2024
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है।
Credit: Times-Now-Digital
यह बाइक 75,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.49 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस बाइक को 3 नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और ये रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रोडस्टर X भारत की सबसे किफयाती इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ ही अपने सेगमेंट की सबसे तेज बाइक भी है।
Credit: Times-Now-Digital
रोडस्टर X अपने 4.5 kWh बैटरी पैक के साथ सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
रोडस्टर प्रो में 16kWh की बैटरी है और यह बाइक सिर्फ 1.7 सेकंड में 0-40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now-Digital
इतना ही नहीं, रोडस्टर प्रो एक बार चार्ज होने पर 579 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
रोडस्टर प्रो में 10 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है और पहली बार किसी बाइक में इतना बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More