Mar 9, 2023
ओला ने सबसे महंगे एस1 प्रो पर कुल 16,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इसके बाद कंपनी ने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिर्फ 2,000 रुपये का लाभ दिया है. छोटी बैटरी वाले एस1 को 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिला है.
Credit: Ola-Electric
ओला ने कम रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो एस1 और एस1 एयर दोनों पर आधारित है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लो रेंज 2 किलोवाट-आर बैटरी विकल्प दिया गया है जो इसे सबसे सस्ता बनाता है.
Credit: Ola-Electric
नए कम रेंज वाले ओला एस1 एयर ई-स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है जिसके साथ ये इस रेंज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सामने आया है.
Credit: Ola-Electric
ओला ने एस1 के 2 किलोवाट-आर बैटरी वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी है. दिखने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वेरिएंट्स लगभग एक जैसे हैं.
Credit: Ola-Electric
2 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ दावा किया गया है कि ओला एस1 सिंगल चार्ज में 91 किमी तक रेंज देता है. यहां ई-स्कूटर को समान मिड-ड्राइव मोटर मिली है जो 8.5 किलोवाट ताकत बनाती है.
Credit: Ola-Electric
ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 एयर का भी लो रेंज मॉडल पेश किया है जो 4.5 किलोवाट मोटर से लैस है और सिंगल चार्ज में 85 किमी तक रेंज देता है. इसके साथ दमदार बैटरी पैक भी मिलता है जिसकी रेंज ज्यादा है.
Credit: Ola-Electric
ओला एस1 रेंज का टॉप मॉडल एस1 प्रो है जिसके साथ खासतौर पर 4 किलोवाट-आर के साथ आता है, वहीं 8.5 किलोवाट मोटर इसे दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 185 किमी तक रेंज देती है.
Credit: Ola-Electric
ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसे लुक के मामले में भी बहुत पसंद किया जा रहा है.
Credit: Ola-Electric
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ना सिर्फ आपके पेट्रोल का पैसा बचता है, बल्कि फीचर्स में भी ये फुल पैसा वसूल ईवी है. यहां आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है जिससे बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं.
Credit: Ola-Electric
Thanks For Reading!
Find out More