Jan 19, 2025
डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी कर ली है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही खबर बन गई है। अब हिमानी इन कारों से चलेंगी।
Credit: Times-Now-Digital
आज हम आपको गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की गोल्डन कार और बाइक कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
नीरज चोपड़ा ने पहली बाइक के रूप में बजाज की पल्सर 220F बाइक खरीदी थी।
Credit: Times-Now-Digital
हार्ली डेविडसन 1200 रोडस्टर भी नीरज के गैराज का हिस्सा है और नीरज को बाइक्स का बहुत शौक है।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा थार की पुरानी जनरेशन वाली कार भी नीरज के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
नीरज चोपड़ा के पास रेंज रोवर वेलार भी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
आनंद महिंद्रा ने XUV700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन सिर्फ नीरज के लिए बनवाकर उन्हें गिफ्ट किया था।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More