Jan 19, 2025

अब इन कारों से चलेंगी नीरज चोपड़ा की वाइफ, शानदार है लग्जरी गैराज

Anshuman Sakalley

हिमानी संग लिए 7 फेरे

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी कर ली है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही खबर बन गई है। अब हिमानी इन कारों से चलेंगी।

Credit: Times-Now-Digital

New Hyundai Creta Flex Fuel

जबरदस्त कार कलेक्शन

आज हम आपको गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की गोल्डन कार और बाइक कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पहली बाइक

नीरज चोपड़ा ने पहली बाइक के रूप में बजाज की पल्सर 220F बाइक खरीदी थी।

Credit: Times-Now-Digital

हार्ली डेविडसन

हार्ली डेविडसन 1200 रोडस्टर भी नीरज के गैराज का हिस्सा है और नीरज को बाइक्स का बहुत शौक है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा थार

महिंद्रा थार की पुरानी जनरेशन वाली कार भी नीरज के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर

नीरज चोपड़ा के पास रेंज रोवर वेलार भी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV700

आनंद महिंद्रा ने XUV700 का जैवलीन गोल्ड एडिशन सिर्फ नीरज के लिए बनवाकर उन्हें गिफ्ट किया था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अब इन गाड़ियों से घूमेंगी सांसद महोदया, देखें रिंकू सिंह का कार कलेक्शन