May 22, 2024
हाल ही में एक जनसभा के दौरान जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने एक रोचक किस्सा साझा किया।
Credit: Times-Now-Digital
उन्होंने बताया कि जोमैटो की शुरुआत पर उनके पिता ने कहा था, ‘तू जानता है तेरा बाप कौन है’।
Credit: Times-Now-Digital
आज दीपिंदर गोयल गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं, जो उनकी सफलता को भी दिखाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
भारत की पहली एस्टन मार्टिन DB12 दीपिंदर ने ही खरीदी थी और इसकी कीमत भारत में 4.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
दुनिया की सबसे दमदार SUVs में शामिल लैंबॉर्गिनी उरुस भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श 911 टर्बो S भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और कार की कीमत 3.35 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
खूबसूरत फरारी रोमा भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और इस कार कि कीमत 3.76 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
दीपिंदर के गैराज में पॉर्श कैरेरा एस भी शामिल है और इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More