May 22, 2024

पिता ने कहा था ‘जानता है तेरा बाप कौन है’, अब करोड़ों की कारों से चलता है बेटा

Pawan Mishra

रोचक किस्सा

हाल ही में एक जनसभा के दौरान जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने एक रोचक किस्सा साझा किया।

Credit: Times-Now-Digital

‘तू जानता है तेरा बाप कौन है’

उन्होंने बताया कि जोमैटो की शुरुआत पर उनके पिता ने कहा था, ‘तू जानता है तेरा बाप कौन है’।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी कारों का जखीरा

आज दीपिंदर गोयल गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं, जो उनकी सफलता को भी दिखाती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DB12

भारत की पहली एस्टन मार्टिन DB12 दीपिंदर ने ही खरीदी थी और इसकी कीमत भारत में 4.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी उरुस

दुनिया की सबसे दमदार SUVs में शामिल लैंबॉर्गिनी उरुस भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श 911 टर्बो S

पॉर्श 911 टर्बो S भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और कार की कीमत 3.35 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी रोमा

खूबसूरत फरारी रोमा भी दीपिंदर के गैराज का हिस्सा है और इस कार कि कीमत 3.76 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श कैरेरा एस

दीपिंदर के गैराज में पॉर्श कैरेरा एस भी शामिल है और इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कौन बनाता है करोड़ों वाली Porsche कार, जिससे पुणे के नाबालिग ने किया है एक्सीडेंट