Jan 2, 2025

बी-टाउन की इकलौती डीवा जिसके पास है Hummer, नेक्स्ट लेवल हुआ स्वैग

Anshuman Sakalley

जग्गू दादा की बेटी हैं कृष्णा

कृष्णा श्रॉफ बोलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर नाम हैं जिन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी वो बेटी तो जैकी श्रॉफ की ही कही जाएंगी। कृष्णा टीवी स्टार होने के साथ आंत्रप्रेन्योर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

All New Hyundai Creta Electric

अब भी चलाती हैं हमर

कृष्णा श्रॉफ के कार कलेक्शन में पिता और भाई की मिला के खूब सारी गाड़ियां शामिल हैं। लेकिन कृष्णा को अब भी अपनी पुरानी हमर एच3 एसयूवी से बहुत प्यार है। इन्होंने हाल में अपनी हमर पर मैट ब्लैक पेंट कराया है।

Credit: Times-Now-Digital

मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं

कृष्णा को हाल में अपनी हमर एच3 के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है। इनकी मैट ब्लैक हमर एच3 दिखने में बहुत जोरदार है। हालांकि भारतीय मार्केट में अब इस एसयूवी की बिक्री बंद हो चुकी है।

Credit: Times-Now-Digital

और किन सेलेब्स के पास

जीएमसी हमर का एक समय भारतीय सेलेब्स के बीच जलवा था। 2000 में बंद हो चुकी हमर को महेंद्र सिंह धोनी, मिका सिंह, सुनील शेट्टी और हरभजन सिंह जैसे सेलेब्स ने इस धाकड़ एसयूवी को खरीदा था।

Credit: Times-Now-Digital

उस समय कितनी थी कीमत

कृष्णा श्रॉफ के कार कलेक्शन में शामिल जीएमसी हमर एच3 की उस समय एक्सशोरूम कीमत 70 से 80 लाख रुपये के बीच थी। आज दो दशक बाद भी एसयूवी की कीमत यूज्ड कार मार्केट में 40 से 60 लाख रुपये तक है।

Credit: Times-Now-Digital

अब हमर ईवी का जलवा

अब जीएमसी ने हमर इलेक्ट्रिक मार्केट में उतार दी है जो ना सिर्फ बेहद दमदार है, बल्कि इसकी तकनीक भी नेक्स्ट लेवल हो गई है। आयात कराने पर भारत में कार की कीमत इंपोर्ट ड्यूटी और रोड टैक्स के बाद करीब 3.85 करोड़ रुपये होती है।

Credit: Times-Now-Digital

3.5 सेकंड में 100 की स्पीड

हमर ईवी में 178 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 505 किमी तक रेंज इसे देता है। ये एसयूवी बेहद दमदार है और सिर्फ 3.5 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसका भार 4,500 किग्रा तक जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: देसी यूट्यूबर का कारनामा, घर बैठे बना ली ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ वाली कार