Jan 6, 2025

500 रुपये में कमरा देकर खुद ने खरीदी लग्जरी कारें, OYO के CEO का कलेक्शन

Anshuman Sakalley

OYO के फाउंडर रितेश

रितेश अग्रवाल ओयो रूम्स के फाउंडर होने के साथ शार्कटैंक इंडिया के नए शार्क भी हैं। इन्हें बिजनेस के अलावा कारों में भी खासी दिलचस्पी है और इनका कलेक्शन शानदार है।

Credit: Times-Now-Digital

Tata Beats Maruti After 40 Years

बीएमडब्ल्यू एक्स5

रितेश अग्रवाल के आलीशान कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 एसयूवी शामिल है। ये इस समय भारत की सबसे आरामदायक एसयूवी में शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत

रितेश की बीएमडब्ल्यू एक्स5 की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपये है। कीमत के हिसाब से लग्जरी एसयूवी के केबिन में हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

रितेश के लग्जरी गैराज में मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास सेडान ने भी अपनी जगह बनाई हुई है। दिखने में बेहद खूबसूरत ये कार अमीरों का स्टेटस सिंबल है।

Credit: Times-Now-Digital

2.2 करोड़ की सेडान

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की भारत में लगभग 2.2 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीदी जा सकती है। इसके साथ 3.0-लीटर 6 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति ब्रेजा भी खरीदी

रितेश अग्रवाल ने ओयो की सफलता के शुरुआती दौर में मारुति सुजुकी ब्रेज एसयूवी खरीदी थी। ये भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पसंद की जाने वाली फैमिली कार है।

Credit: Times-Now-Digital

15 लाख रुपये की कार

रितेश अग्रवाल ने करीब 15 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत अदा कर मारुति ब्रेजा एसयूवी खरीदी थी। रितेश ने संभवतः इसका टॉप मॉडल खरीदा है जो फुली लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एक्टर विजय की कार खरीदने का मौका, इतने में बिक रही Rolls Royce