Nov 27, 2023

17 लाख में मिलती है पाकिस्तानी Alto, भारत के मुकाबले बेहद खूबसूरत

Anshuman Sakalley

पाकिस्तानी ऑल्टो

पाकिस्तान भले ही भारत के मुकाबले में कहीं नहीं लगता, लेकिन सुजुकी वहां ज्यादा खूबसूरत ऑल्टो बेचती है।

Credit: Twitter

2024 Mahindra XUV300

बेहद खूबसूरत

भारत में बिकने वाली ऑल्टो के मुकाबले पाकिस्तानी ऑल्टो का लुक, स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है।

Credit: Twitter

Toyota Innova Crysta Waiting

भारत में कीमत

भारत में ऑल्टो की शुरुआती कीमत जहां 3.54 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, वहीं पाकिस्तान में कीमत चौंका देगी।

Credit: Twitter

पाकिस्तानी दाम

पाकिस्तान के कार मार्केट में नई ऑल्टो की शुरुआती कीमत करीब 17 लाख रुपये है। ये 4 गुना से भी ज्यादा है।

Credit: Twitter

कम दमदार है

भारतीय मार्केट में 800 सीसी के मकाबले पाकिस्तान में बिक रही ऑल्टो के साथ 658 सीसी का इंजन मिलता है।

Credit: Twitter

फीचर्स भी धांसू

सुजुकी ने पाकिस्तान में बिक रही ऑल्टो में एबीएस, ईबीडी, दो एयरबैग्स और कई पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं।

Credit: Twitter

वहां महंगी है

पाकिस्तानी मार्केट के हिसाब से अब भी ये कार काफी महंगी है और लोग इसे खरीदने के लिए बड़ी सेविंग करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कभी देखा है सनरूफ वाला ट्रैक्टर, फरारी जैसी सीट और जेट जैसा केबिन