Jun 9, 2024

​पाकिस्तानियों की फेवरेट हैं ये SUVs, भारत में नहीं आतीं नजर

Pawan Mishra

किआ स्पोर्टेज

किआ तो भारत में मौजूद है लेकिन किआ स्पोर्टेज नहीं। पाकिस्तान में इसकी कीमत 73 लाख पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा BR V

होंडा की ये धाकड़ एसयूवी भी पाकिस्तान में तो है, लेकिन भारत से गायब है। इस कार की कीमत लगभग 63 लाख पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

MG HS

यह SUV भी भारत में मौजूद नहीं है और इसकी कीमत 71 से 92 लाख पाकिस्तानी रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

चांगन ओशन X7

यह SUV भी भारत में मौजूद नहीं है और इसकी कीमत लगभग 79 से 84 लाख पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​चेरी टिग्गो 4 प्रो

यह SUV भी फिलहाल भारत से नदारद है, लेकिन पाकिस्तान में मौजूद है और वहां इसकी कीमत 68 लाख पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

प्रोटॉन X70

इस 5 सीटर SUV की कीमत पाकिस्तान में 73 से 87 लाख पाकिस्तानी रुपए है, लेकिन यह SUV और कंपनी भारत से गायब हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा वेजेल

होंडा की SUV वेजेल भारत में नजर नहीं आती लेकिन पाकिस्तान में बिकती है और वहां इसकी कीमत 1.31 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

हवल H6

न तो हवल और न ही हवल की कारें भारत में मौजूद हैं। इस SUV की कीमत पाकिस्तान में 91 लाख से 1.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हैं ये लग्जरी कारें, ‘राजाजी’ की इमेज को देती हैं शोभा