Dec 25, 2024
सफर पर दुर्घटना का शिकार हो गए हैं तो यह बहुत आवश्यक है कि आपकी कार में प्राथमिक इलाज का ज़रूरी सामान रखा हो। इसके अलावा चक्कर आने या उल्टी होने की समस्या से निजात पाने की दवा भी आपको फर्स्ट ऐड किट के अलावा रखनी चाहिए।
Credit: X
बाज़ार में किफायती टायर पंक्चर रिपेयर किट मिलते हैं जो ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इनकी मदद से कुछ ही मिनटों में कार के पंक्चर टायर को आप खुद आसानी से दरुस्त कर सकते हैं।
Credit: X
पंक्चर किट के अलावा आपकी कार में स्पेयर टायर होना बहुत आवश्यक होता है, वो भी अच्छी अवस्था में। स्पेयर टायर के साथ जैक होना भी अनिवार्य है क्योंकि टायर बदलने में इसी जैक का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: X
लंबी दूरी तय करने निकले हैं तो खुदके और कार के सभी कागज़ रखना ना भूलें। इनमें ड्राइविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, वाहन बीमा, PUC, आधार कार्ड शामिल हैं, सभी ओरिजनल दस्तावेज़ों की कॉपी रखना भी ना भूलें।
Credit: X
कार खराब होने पर रिफ्लैक्टर्स गुज़रने वाले सभी वाहनों को दिखाई देते हैं और लोग आपकी मदद के लिए आ सकते हैं। अपने साथ एक फ्लैशलाइट अथवा टॉर्च भी रखें ताकि रात के समय आस-पास की गतिविधी दिखाई दे सके।
Credit: X
पूरे रास्ते आपका मोबाइल ऑन रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए कार के अंदर USB पोर्ट से चलने वाला चार्जर ज़रूर रखें। इसके अलाव पावरबैंक भी काफी कारगर विकल्प है जिसे घर से पूरी तरह चार्ज करके निकलें।
Credit: X
छोटे इलाकों या हिल स्टेशन पर पेटीएम या गूगल पे काम नहीं करता, इस दशा में अगर पानी की बॉटल या कुछ और सामान खरीदना चाहेंगे तो आपके पास नकद होना चाहिए।
Credit: X
लंबी दूरी तय करते समय उस जगह और पर्यावरण को साफ रखने के लिए बिन बैग्स यानी कचरे वाली पन्नी साथ रखें। अपनी यात्रा का पूरा कचरा उसी में रखकर किसी डस्टबिन में डालें।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More