Dec 29, 2024
चीन को नकलचियों का उस्ताद कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। कारों से लेकर बाइक तक चीन सबकुछ नकल करके बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
आज हम आपको उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में काफी पॉपुलर हैं और चीन इनकी नकल बनाकर पाकिस्तान में खूब बेचता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह बाइक बजाज पल्सर RS200 की हुबहू नकल है और पाकिस्तान में लगभग 2 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है। इस बाइक में 150cc का इंजन मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
सिग्मा लायन रॉक भारत में बिकने वाली KTM ड्यूक 200 की हुबहू नकल है।
Credit: Times-Now-Digital
कावासाकी निंजा भारत में काफी पॉपुलर एक सुपरबाइक है और चीन ने इसकी नकल कर शिनशीजी फिंजा 500 बनाई है जो पाकिस्तान में जमकर बिकती है।
Credit: Times-Now-Digital
सिग्मा YCR, चीन द्वारा बनाई गई होंडा CBR 250 बाइक की कॉपी है और पाकिस्तान में यह बाइक काफी पॉपुलर है।
Credit: Times-Now-Digital
चीन ने यामाहा की भारत में पॉपुलर R15 बाइक को भी नहीं छोड़ा है और यह पाकिस्तान में काफी पॉपुलर बाइक है।
Credit: Times-Now-Digital
अन्य बाइक्स के साथ ही चीन ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन को भी नहीं छोड़ा है और इसकी कॉपी भी पकिस्तान में काफी पॉपुलर हो रही है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स