भारतीयों की फेवरेट बाइक्स, चीन करता है कॉपी, पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिकती

Pawan Mishra

Dec 29, 2024

नकलचियों का उस्ताद

चीन को नकलचियों का उस्ताद कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। कारों से लेकर बाइक तक चीन सबकुछ नकल करके बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

पाकिस्तान में जन्मकर बिकती हैं

आज हम आपको उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में काफी पॉपुलर हैं और चीन इनकी नकल बनाकर पाकिस्तान में खूब बेचता है।

Credit: Times-Now-Digital

सिग्मा लायन 150

यह बाइक बजाज पल्सर RS200 की हुबहू नकल है और पाकिस्तान में लगभग 2 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है। इस बाइक में 150cc का इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

सिग्मा लायन रॉक

सिग्मा लायन रॉक भारत में बिकने वाली KTM ड्यूक 200 की हुबहू नकल है।

Credit: Times-Now-Digital

शिनशीजी फिंजा 500

कावासाकी निंजा भारत में काफी पॉपुलर एक सुपरबाइक है और चीन ने इसकी नकल कर शिनशीजी फिंजा 500 बनाई है जो पाकिस्तान में जमकर बिकती है।

Credit: Times-Now-Digital

सिग्मा YCR

सिग्मा YCR, चीन द्वारा बनाई गई होंडा CBR 250 बाइक की कॉपी है और पाकिस्तान में यह बाइक काफी पॉपुलर है।

Credit: Times-Now-Digital

सिग्मा कॉन्कर

चीन ने यामाहा की भारत में पॉपुलर R15 बाइक को भी नहीं छोड़ा है और यह पाकिस्तान में काफी पॉपुलर बाइक है।

Credit: Times-Now-Digital

हिमालयन की कॉपी

अन्य बाइक्स के साथ ही चीन ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन को भी नहीं छोड़ा है और इसकी कॉपी भी पकिस्तान में काफी पॉपुलर हो रही है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: असल में कितना सेफ होता है हवाई जहाज, कार की तरह मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें