Dec 21, 2024

इन SUVs पर अकड़ते हैं पाकिस्तानी, भारत में नहीं है उनका अता-पता

Pawan Mishra

शांगन ओशन X7

1499cc के इंजन वाली ये SUV पकिस्तान में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में चीनी कंपनी शांगन का नामो-निशान तक नहीं है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 85 लाख पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ स्पोर्टेज

किआ स्पोर्टेज 1999cc इंजन वाली 5 सीटर SUV है जिसकी कीमत पाकिस्तान में 90 लाख पाकिस्तानी रुपये है। लेकिन भारत में यह कार नजर ही नहीं आती है।

Credit: Times-Now-Digital

हवल H6

शांगन की तरह ही हवल कार कंपनी भी भारत से नदारद है लेकिन इनकी H6 कार पाकिस्तानियों की फेवरेट है। इसकी कीमत 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा वेजल

होंडा वेजल भी एक दमदार SUV है जो भारत से नदारद है लेकिन पाकिस्तान में 1.32 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कीमत पर काफी पॉपुलर है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा रश

टोयोटा फॉर्च्यूनर को MPV बनाने की नाकाम कोशिश लगने वाली टोयोटा रश एक 7 सीटर SUV है जिसकी कीमत 83 लाख पाकिस्तानी रुपये है लेकिन भारत में यह नजर भी नहीं आती।

Credit: Times-Now-Digital

DFSK ग्लोरी 580

DFSK ग्लोरी 580 भी पकिस्तान में 68 लाख पाकिस्तानी रुपये में खूब बिकती है लेकिन भारत में इस कंपनी का नाम भी सुनने को नहीं मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सोरेंटो

किआ सोरेंटो खूबसूरत 7 सीटर SUV है जो भारत में देखने को मिलती नहीं और पकिस्तान में 95 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में खूब पॉपुलर है।

Credit: Times-Now-Digital

प्रोटोन X70

प्रोटोन की X70 भी एक 7 सीटर SUV है जो पाकिस्तान में 93 लाख पाकिस्तानी रुपये की कीमत में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत में प्रोटोन कार कंपनी का नाम तक सुनाई नहीं देता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सेफ्टी में सबका डैडी है डोनाल्ड ट्रंप का ये बीस्ट, किले जैसी सुरक्षा