Jan 5, 2025
BPSC अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे बिहार के नेता और जन स्वराज पार्टी के प्रमुख नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन प्रशांत किशोर से ज्यादा चर्चा उनकी वैनिटी वैन की हो रही है।
Credit: Times-Now-Digital
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन का नाम DC लाउन्ज XL है और यह इसुजू मिनीबस प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
Credit: Times-Now-Digital
यह वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया की पुणे स्थित कंपनी, DC द्वारा डिजाइन की गई है।
Credit: Times-Now-Digital
DC लाउन्ज XL के भीतर एक बेडरूम भी है जिसमें 6.5x4 साइज का बेड और एक फुल वार्डरोब भी दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
इस वैनिटी वैन के भीतर 32 इंच का LED 3D टीवी भी है और एंटरटेनमेंट सिस्टम भी काफी खास है।
Credit: Times-Now-Digital
कमाल की बात तो ये है कि DC लाउन्ज XL में आपको पूरी तरह फंक्शनल बाथरूम भी मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
इतना ही नहीं, DC लाउन्ज XL वैनिटी वैन में आपको बाथरूम के साथ साथ शावर की सुविधा भी दी गई है।
Credit: Times-Now-Digital
इस वैन की कीमत 2013 में लगभग 59 लाख रुपये थी। आज के समय में इस तरह की वैनिटी वैन के लिए लगभग 1.2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स