प्राइवेट प्लेन सी आलीशान है प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन, इतनी है कीमत

Pawan Mishra

Jan 5, 2025

प्रशांत किशोर का आमरण अनशन

BPSC अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे बिहार के नेता और जन स्वराज पार्टी के प्रमुख नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

वैनिटी वैन के ज्यादा चर्चे

लेकिन प्रशांत किशोर से ज्यादा चर्चा उनकी वैनिटी वैन की हो रही है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी वैनिटी वैन

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन का नाम DC लाउन्ज XL है और यह इसुजू मिनीबस प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Credit: Times-Now-Digital

दिलीप छाबड़िया

यह वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया की पुणे स्थित कंपनी, DC द्वारा डिजाइन की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

वैनिटी में है बेडरूम

DC लाउन्ज XL के भीतर एक बेडरूम भी है जिसमें 6.5x4 साइज का बेड और एक फुल वार्डरोब भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

TV भी है

इस वैनिटी वैन के भीतर 32 इंच का LED 3D टीवी भी है और एंटरटेनमेंट सिस्टम भी काफी खास है।

Credit: Times-Now-Digital

बाथरूम भी है

कमाल की बात तो ये है कि DC लाउन्ज XL में आपको पूरी तरह फंक्शनल बाथरूम भी मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

शावर की सुविधा

इतना ही नहीं, DC लाउन्ज XL वैनिटी वैन में आपको बाथरूम के साथ साथ शावर की सुविधा भी दी गई है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत

इस वैन की कीमत 2013 में लगभग 59 लाख रुपये थी। आज के समय में इस तरह की वैनिटी वैन के लिए लगभग 1.2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गजब! A से एप्पल पढ़ाते थे मास्टरजी, अब खरीदी करोड़ों वाली Rolls Royce

ऐसी और स्टोरीज देखें