Aug 14, 2023

भारत की सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं पीएम मोदी, बम-गोली सब बेअसर

Anshuman Sakalley

कीमत करीब 12 करोड़ रुपये

Prime Minister Narendra Modi को मिली Mercedes-Maybach S650 Guard की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter/BCCL

15 किलोग्राम टीएनटी झेल जाएगी

इस बुलेटप्रूफ कार के 2 मीटर दूर अगर TNT धमाका होता है जो इस कार के अंदर बैठे यात्री सुरक्षित होंगे।

Credit: Twitter/BCCL

New Exter SUV

बुलेटप्रूफ हैं खिड़कियां

प्रधानमंत्री की कार को 4 इंच की खिड़की के अंदर पॉलीकार्बोनेट कोटिंग दी गई है जिससे गोली अंदर नहीं घुसती।

Credit: Twitter/BCCL

लगा है दमदार इंजन

मर्सिडीज-मायबाक एस-650 गार्ड के साथ 6-लीटर का दमदार ट्विन-टर्बो वी12 इंजन मिला है।

Credit: Twitter/BCCL

निचला हिस्सा बहुत तगड़ा

बख्तरबंद कार का निचला हिस्सा सबसे दमदार है और नीचे से होने वाला धमाका भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Credit: Twitter/BCCL

खास टायर्स से लैस कार

पीएम की कार में मिशलिन पैक्स रन फ्लैट टायर्स लगाए गए हैं जो पंचर होने के बाद भी कार को 30 किमी तक ले जाते हैं।

Credit: Twitter/BCCL

अलग से ऑक्सीजन टैंक

इस कार के अंदर अलग से ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है जो गैस अटैक के दौरान पीएम की रक्षा करता है।

Credit: Twitter/BCCL

और भी बहुत सी खूबियां

मर्सिडीज-मायबाक एस-650 गार्ड में वो तमाम चीजें मिलती हैं जो सेफ्टी के साथ-साथ आराम भी बहुत देती हैं।

Credit: Twitter/BCCL

Thanks For Reading!

Next: एल्विश यादव या फुकरा इंसान, कारों के मामले में कौन है किस पर भारी