Aug 14, 2023
Prime Minister Narendra Modi को मिली Mercedes-Maybach S650 Guard की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter/BCCL
इस बुलेटप्रूफ कार के 2 मीटर दूर अगर TNT धमाका होता है जो इस कार के अंदर बैठे यात्री सुरक्षित होंगे।
Credit: Twitter/BCCL
प्रधानमंत्री की कार को 4 इंच की खिड़की के अंदर पॉलीकार्बोनेट कोटिंग दी गई है जिससे गोली अंदर नहीं घुसती।
Credit: Twitter/BCCL
मर्सिडीज-मायबाक एस-650 गार्ड के साथ 6-लीटर का दमदार ट्विन-टर्बो वी12 इंजन मिला है।
Credit: Twitter/BCCL
बख्तरबंद कार का निचला हिस्सा सबसे दमदार है और नीचे से होने वाला धमाका भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
Credit: Twitter/BCCL
पीएम की कार में मिशलिन पैक्स रन फ्लैट टायर्स लगाए गए हैं जो पंचर होने के बाद भी कार को 30 किमी तक ले जाते हैं।
Credit: Twitter/BCCL
इस कार के अंदर अलग से ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है जो गैस अटैक के दौरान पीएम की रक्षा करता है।
Credit: Twitter/BCCL
मर्सिडीज-मायबाक एस-650 गार्ड में वो तमाम चीजें मिलती हैं जो सेफ्टी के साथ-साथ आराम भी बहुत देती हैं।
Credit: Twitter/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More