Nov 23, 2024

गाड़ी में भरवाते हैं 100-200 का पेट्रोल, ऐसे ठग लिए जाते हैं आप

Anshuman Sakalley

कैसे होते हैं ठगी का शिकार

पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं।

Credit: iStock

Maruti Suzuki New Gen Alto

मीटर की हेराफेरी होती है

पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां इस तरह की हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है।

Credit: iStock

राउंड फिगर से हटकर रखें मूल्य

100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं।

Credit: iStock

नोजल का रखें खास ध्यान

पंप पर पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है।

Credit: iStock

कैसे करें इसका बचाव

पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें।

Credit: iStock

मीटर पर हमेशा जीरो देखें

पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरना शुरू कर देते हैं और मीटर पर जीरो देखने का समय ही नहीं देते।

Credit: iStock

नोजल से हाथ हटाने को कहें

पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे ज्यादा होती है।

Credit: iStock

मीटर का भी रखें खास ध्यान

पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 20, 30 या 40 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बाबर आजम का कार कलेक्शन नहीं किसी से कम, देखें लग्जरी गैराज