Nov 23, 2024
पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं।
Credit: iStock
पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां इस तरह की हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है।
Credit: iStock
100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं।
Credit: iStock
पंप पर पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है।
Credit: iStock
पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें।
Credit: iStock
पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरना शुरू कर देते हैं और मीटर पर जीरो देखने का समय ही नहीं देते।
Credit: iStock
पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
Credit: iStock
पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 20, 30 या 40 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More