Jan 8, 2025

लॉर्ड ऑल्टो का एक और अवतार आया सामने, हैचबैक को बना डाला पिकअप

Anshuman Sakalley

जोरदार हैचबैक लॉर्ड ऑल्टो

भारतीय मार्केट में लंबे समय से ग्राहकों की फेवरेट फैमिली कार को लॉर्ड ऑल्टो कई कारणों से कहा जाता है। ये बहुत जोरदार हैचबैक है जो फुल पैसा वसूल है।

Credit: carreelsindia/Instagram

Mahindra BE 6 Pack 3 Price

मारुति ऑल्टो का पिकअप

कार रील्स इंडिया नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मारुति सुजुकी ऑल्टो के पिकअप अवतार की झलक दिखाई गई है। ये ऑल्टो का मॉडिफाइड वर्जन है।

Credit: carreelsindia/Instagram

लुक के मामले में धांसू

भले ही भारत में कारों का मॉडिफिकेशन अधिकतर मामलों में लीगल नहीं है, लेकिन दिखने में ऑल्टो का पिकअप काफी अच्छा है। हालांकि ये गैरकानूनी काम है।

Credit: carreelsindia/Instagram

सामने से पहचान मुश्किल

अगर आप सामने से आते हुए इसे कार को देखेंगे तो ये सामान्य मारुति ऑल्टो जैसी ही दिखेगी, लेकिन जब ये आपके बगल से गुजरती है तब लोगों को चौंका देती है।

Credit: carreelsindia/Instagram

काट दिया बी-पिलर

कार के मालिक ने अपने निजी इस्तेमाल के हिसाब से इस कार का पिछला हिस्सा कटवा दिया है। इससे कार के बी पिलर से लेकर पिछले टायर्स तक जगह मिलती है।

Credit: carreelsindia/Instagram

ग्रामीण इलाके फेमस

ऑल्टो और ऐसी अन्य सस्ती कारों को सामान रखने के लिए इस हिसाब से माडिफाई अक्सर ग्रामीण इलाकों में करवाया जाता है। इसीलिए ज्यादा खतरा इनसे नहीं होता।

Credit: carreelsindia/Instagram

ग्राहकों की चहेती ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो आज भी देश में खूब पसंद की जाती है और यूज्ड कार मार्केट में भी इसका जलवा है। ये सस्ती, किफायती, बेसिक फीचर्स वाली पैसा वसूल कार है।

Credit: carreelsindia/Instagram

Thanks For Reading!

Next: साउथ में गोल्डन टैक्सी के लिए मशहूर है ये शख्स, रोल्स रॉयस तक गैराज में