Dec 18, 2024

क्या बात! इन कारों से मौज लेते हैं आर अश्विन, बड़े-बड़ों के गैराज हो जाएंगे ‘क्लीन-बोल्ड’

Pawan Mishra

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन या आर अश्विन, जाने माने भारतीय ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं और उनकी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बैट्समैन क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

महंगी कारों का शौक

आर अश्विन को महंगी और लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ले रहे रिटायरमेंट

हाल ही में आर अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है जिसके बाद से वो काफी चर्चा में हैं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि अश्विन के पास कौन सी कारें हैं? आज हम आपको आर अश्विन की जबरदस्त कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस

कार कलेक्शन में जब तक रोल्स रॉयस शामिल न हो मजा नहीं आता। आर अश्विन के पास भी एक रोल्स रॉयस कार मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी रोल्स रॉयस

हालांकि अश्विन के पास कौन सी रोल्स रॉयस कार है यह तो साफ नहीं है लेकिन उनकी इस कार की कीमत लग्भग 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी भी तो है

आर अश्विन को SUVs का भी काफी शौक है। यह बात उनके कार कलेक्शन में मौजूद ऑडी Q7 से साफ हो जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

1 करोड़ की ऑडी

अश्विन के पास ऑडी की Q7 कार है जिसकी कीमत फिलहाल भारत में लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 10 करोड़ की कार से साड़ी खरीदने निकलीं नीता अंबानी, देखते रह गए लोग