Jun 4, 2024

रणबीर-अलिया ने खरीदी 2.5 करोड़ की कार, पावर से फुल है कपल का गैराज

Pawan Mishra

​खरीदी नई लेक्सस LM

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने हाल ही में लेक्सस की LM हाइब्रिड MPV खरीदी है और इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार और लग्जरी लोडेड

लेक्सस LM लग्जरी लोडेड भी है और इस कार में 2487cc का इंजन है जो 190 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

6 करोड़ की कार

इससे पहले रणबीर कपूर ने इस साल की शुरुआत में 6 करोड़ की कीमत वाली बेंटले कंटीनेंटल GT कार खरीदी थी।

Credit: Times-Now-Digital

लैंड रोवर

इसके साथ ही रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के पास लैंड रोवर की 4 करोड़ कीमत वाली ऑटोबायोग्राफी कार भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज AMG G63

रणबीर और अलिया के गैराज में मर्सडीज की रफ और दमदार SUV AMG G63 भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी A8L

रणबीर और अलिया के पास ऑडी कि A8L सेडान कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी R8

ऑडी की खूबसूरत स्पोर्ट्स कार, R8 भी अलिया और रणबीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2.72 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7

ऑडी की लग्जरी 7 सीटर SUV Q7 भी रणबीर और अलिया के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ‘क्वीन’ कंगना के पास हैं धाकड़ कारें, मंत्रियों वाला है गैराज