Jun 4, 2024
रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने हाल ही में लेक्सस की LM हाइब्रिड MPV खरीदी है और इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लेक्सस LM लग्जरी लोडेड भी है और इस कार में 2487cc का इंजन है जो 190 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
इससे पहले रणबीर कपूर ने इस साल की शुरुआत में 6 करोड़ की कीमत वाली बेंटले कंटीनेंटल GT कार खरीदी थी।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के पास लैंड रोवर की 4 करोड़ कीमत वाली ऑटोबायोग्राफी कार भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर और अलिया के गैराज में मर्सडीज की रफ और दमदार SUV AMG G63 भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर और अलिया के पास ऑडी कि A8L सेडान कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की खूबसूरत स्पोर्ट्स कार, R8 भी अलिया और रणबीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2.72 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी की लग्जरी 7 सीटर SUV Q7 भी रणबीर और अलिया के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 96 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More