Apr 4, 2024
रणबीर कपूर को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है और फिलहाल वह फिल्म ‘एनीमल’ के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर कपूर ने हाल ही में नीले कलर की बेंटले कंटीनेंटल GT V8 कार ली है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार 3993 CC के ट्विन-टर्बो चार्ज इंजन के साथ आती है और 520 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही रणबीर कपूर के पास मर्सिडीज की AMG G63 SUV भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर के गैराज में दमदार रेंज रोवर स्पोर्ट SUV भी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर कपूर के पास रेंज रोवर इवोक भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर के पास ऑडी की लग्जरी सेडान A8 भी है और इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रणबीर के पास ऑडी की स्पोर्ट्स कार R8 भी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More