Apr 4, 2024

​रणबीर कपूर ने खरीदी 8 करोड़ की कार, कलेक्शन देख चकरा जाएगा दिमाग

Pawan Mishra

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है और फिलहाल वह फिल्म ‘एनीमल’ के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

8 करोड़ की कार

रणबीर कपूर ने हाल ही में नीले कलर की बेंटले कंटीनेंटल GT V8 कार ली है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार भी खूबसूरत भी

यह कार 3993 CC के ट्विन-टर्बो चार्ज इंजन के साथ आती है और 520 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज AMG G63

इसके साथ ही रणबीर कपूर के पास मर्सिडीज की AMG G63 SUV भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर स्पोर्ट

रणबीर के गैराज में दमदार रेंज रोवर स्पोर्ट SUV भी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर इवोक

रणबीर कपूर के पास रेंज रोवर इवोक भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी A8

रणबीर के पास ऑडी की लग्जरी सेडान A8 भी है और इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑडी R8

रणबीर के पास ऑडी की स्पोर्ट्स कार R8 भी है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रिंकू सिंह सिर्फ बल्ले से नहीं, कार कलेक्शन से भी छुड़ाते हैं छक्के