बिन ब्याहे रिवाबा ने पति को गिफ्ट की थी 1 करोड़ की कार

Anshuman Sakalley

Dec 8, 2022

करीब 1 करोड़ रुपये की कार

गुजरात के जामनगर नॉर्थ से चुनाव जीत चुकीं रिवाबा जडेजा ने शादी से पहले रविंद्र जडेजा को ऑडी क्यू7 लग्जरी एसयूवी तोहफे में दी थी. इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है और दिखने में ये बहुत जोरदार कार है.

Credit: Social-Media

दमदार इंजन वाली एसयूवी

ऑडी ने इस लग्जरी एसयूवी को दमदार इंजन से लैस किया है. नई क्यू7 दमदार कार है जो 3.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है. इस इंजन के साथ ये एसयूवी 234 किमी/घंटा टॉप स्पीड देती है.

Credit: Social-Media

शानदार फीचर्स से है लैस

ऑडी इंडिया ने इस कार के साथ वो सारे फीचर्स दिए हैं जो एक लग्जरी कार में होने की आप उम्मीद करते हैं. सेफ्टी हो या मनोरंजन.. हर मामले में ऑडी की ये शानदार एसयूवी मुकाबले में तगड़ा प्रदर्शन करती आ रही है.

Credit: Social-Media

बारात में गई थी ये एसयूवी

रविंद्र जडेजा और रिवाबा की शादी के दौरान सर जडेजा इसी 7-सीटर लग्जरी सेडान में बैठकर अपनी बारात लेकर चले थे. ये बहुत आरामदायक कार है जिसका केबिन खूब सारी जगह के साथ आता है.

Credit: Social-Media

जल्द गैराज में आएगी रोल्स रॉयस

एशिया कप से ठीक पहले रविंद्र जडेजा ने लग्जरी की पर्याय बन चुकी रोल्स रॉयस के साथ फोटो साझा की है. उनके स्टेटस से भी साफ होता है कि उन्होंने संभवतः रोल्स रॉयस रैथ बुक की है जिसकी डिलीवरी मिलने ही वाली है.

Credit: Social-Media

जानदार फीचर्स से लैस है

रोल्स रॉयस की कारें दुनियाभर में स्टेटस सिंबल के रूप में देखी जाती हैं. भारत में बहुत कम ऐसे करोड़पति हैं जिनकी संपत्ति बहुत होने के बाद भी ये कार कम ही खरीद पाते हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स इस कार के मालिक हैं.

Credit: Social-Media

बीएमडब्ल्यू एक्स1 गैराज का हिस्सा

रविंद्र जडेजा को गाड़ियों से बहुत लगाव है और उन्होंने बीएमडब्ल्यू की एक्स1 एक्सड्राइव को अपने गैराज में जगह दी है. जडेजा की पसंदीदा कारों में एक ये कार 192 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है.

Credit: Social-Media

ऑडी ए4 सेडान भी पसंद

इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये है और ऑडी ने ए4 सेडान के साथ 2.0-लीटर एल टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया है. ये काफी दमदार कार है जो सिर्फ 7.3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Social-Media

फोक्सवैगन पोलो से बड़ा नाता

2018 में रविंद्र जडेजा ने फोक्सवैगन पोलो हैचबैक खरीदी थी, बता दें कि 12 साल मार्केट में रखने के बाद कंपनी ने अब इस कार की बिक्री को बंद कर दिया है. ये रविंद्र जडेजा की पहली कारों में शामिल है जिससे उनका विशेष लगाव है.

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौका मौका... Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही बंपर छूट