Apr 5, 2024

रॉबर्ट वाड्रा के पास है 16 लाख की दमदार क्रूजर, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

Pawan Mishra

इस बार लड़ेंगे चुनाव?

रॉबर्ट वाड्रा ने इस साल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

फिट रहने का है शौक

रॉबर्ट वाड्रा को फिटनेस का काफी शौक है और वह अक्सर लुटियंस दिल्ली में साइकिलिंग करते नजर आते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

महंगी कारें, धाकड़ बाइक

रॉबर्ट वाड्रा को महंगी कारों और धाकड़ बाइक्स का भी शौक है। आज हम आपको उनकी क्रूजर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी बुलेवार्ड 1800 क्रूजर

रॉबर्ट वाड्रा को कई बार उनकी इस दमदार और मस्कुलर क्रूजर बाइक के साथ देखा जा चुका है।

Credit: Times-Now-Digital

भारत में अलग नाम और कीमत

भारत में सुजुकी बुलेवार्ड को ही सुजुकी इंट्रूडर के नाम से जाना जाता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ताकतवर क्रूजर

सुजुकी बुलेवार्ड 1800 क्रूजर में आपको 1783 CC का इंजन मिलता है जो 127 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​भारी-भरकम

रॉबर्ट की ये क्रूजर बाइक विदेश से इम्पोर्ट की गई है और इसका वजन लगभग 347 किलोग्राम है।

Credit: Times-Now-Digital

​शानदार कार कलेक्शन

इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा के पास BMW, पॉर्श और टोयोटा लैंड क्रूजर कारें भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ 20 लाख में मिलेगा 3 करोड़ वाली G-वैगन का मजा, कुछ इस तरह