Aug 21, 2023

250 करोड़ रुपये की है ये आलीशान रोल्स रॉयस, सिर्फ 4 लोगों के लिए बनी

Anshuman Sakalley

यॉट से प्रेरित है कार

रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल को 1930 के दशक की तेज रफ्तार नाव यानी यॉट से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

Credit: Rolls-Royce

Watch Chandrayaan-3 Landing LIVE

कीमत चौंकाने वाली

रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल की कीमत 30 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगी जो करीब 250 करोड़ रुपये रखी है।

Credit: Rolls-Royce

Check ISRO Missions List

बनेंगी सिर्फ चार कारें

रोल्स रॉयस इस लग्जरी कार की सिर्फ 4 यूनिट ही तैयार करने वाली है, यानी अमीर भी किस्मत से इसे खरीद पाएंगे।

Credit: Rolls-Royce

यहां पढ़े आज का राशिफल

शानदार लुक वाली कार

इस आलीशान कार को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है जिससे ये बेहद खूबसूरत नजर आती है।

Credit: Rolls-Royce

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

लगे 1,600 लकड़ी के टुकड़े

रोल्स रॉयस ड्रॉपटेल के केबिन में 1,600 लकड़ी के टुकड़े लगाए गए हैं और इसे तैयार करने में 2 साल लगे हैं।

Credit: Rolls-Royce

धांसू केबिन, आरामदायक सीट्स

ड्रॉपटेल का केबिन सामान्य होने के बाद भी बहुत जानदार दिखता है और इसकी सीट्स काफी आरामदायक हैं।

Credit: Rolls-Royce

छुई-मुई जैसा है लोगो

जिस तक छुई-मुई को छूते ही वो बंद हो जाती है, उसी तरह कार के लोगो को हाथ लगाते ही ये अंदर चला जाता है।

Credit: Rolls-Royce

Thanks For Reading!

Next: सुपरस्टार विजय सेतुपति का कार कलेक्शन है उनकी एक्टिंग की तरह बवाल