Jan 21, 2023
इस दमदार रॉयल एनफील्ड को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल की ऑनरोड कीमत क्रमशः 4 लाख, 4.17 लाख और 4.33 लाख रुपये है.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल के लिए आपको 40,000, 42,000 और 43,000 रुपये डाउनपेमेंट करना होगा. 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए आपको क्रमशः 11,620, 12,086 और 12,584 रुपये ईएमआई देनी होगी.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
स्टैंडर्ड वेरिएंट पांच रंगों - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है, वहीं टूरर वेरिएंट दो रंगों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश किया गया है.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड ने बिल्कुल नई सुपर मीटिओर 650 के साथ वही इंजन दिया है जो कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ देती है. ये इंजन 47 पीएस और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 650 के अगले और पिछले पहियों में क्रमशः 320 मिमी और 300 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं इसके साथ डुअल चैनल एबीएस कंपनी ने मुहैया कराया है.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
बाइक में बार एंड मिरर्स, डीलक्स फुटपैग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंडिकेटर्स और मशीन्ड व्हील्स, डीलक्स टूरिंग डुअल सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, लॉन्ग हॉल पेनिअर्स और टूरिंग हैंडलबार्स शामिल हैं.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड की ये नई मोटरसाइकिल लुक के मामले में किसी इंपोर्टेड बाइक से कम नहीं लगती. स्टाइल और डिजाइन दोनों ही मामलों में इसपर काफी काम किया गया है.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
कंपनी ने नई सुपर मीटिओर 650 के दमदार इंजन की आवाज को और भी तगड़ा बनाने के लिए इसके पिछले हिस्से में दो एग्ज्हॉस्ट पाइप लगाए हैं.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड ने नई मीटिओर 650 के साथ अलग किस्म का इंजन किल स्विच दिया है. इसके अलावा बाइक के साथ कई बटन अलग हैं जो सामान्य 650 मॉडल्स से नहीं मिलती हैं.
Credit: Twitter/Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More