Apr 24, 2023
सचिन के कार कलेक्शन में मारुति 800 से लेकर फरारी तक जोरदार कारें शामिल हैं।
Credit: Twitter
मारुति 800 के अलावा फिएट पालियो भी उनके लग्जरी कार गैराज का हिस्सा बनी हुई है।
Credit: Twitter
सचिन के कार कलेक्शन की पहली लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज सी36 एएमजी थी, तब देश में सिर्फ सचिन के पास ये कार थी।
Credit: Twitter
सचिन को बीएमडब्ल्यू ब्रांड से खास लगाव है और उनके कलेक्शन में एम 30 जहरे शामिल है।
Credit: Twitter
सचिन तेंदुलकर के लग्जरी कार कलेक्शन में एक्स5एम भी शामिल है जो बहुत खूबसूरत कार है।
Credit: Twitter
सचिन के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे ने भी जगह बनाई हुई है।
Credit: Twitter
सचिन के पास बीएमडब्ल्यू की 7 सीरील 760 एलआई भी है जो एक बख्तरबंद कार है।
Credit: Twitter
माइकल शूमाकर द्वारा गिफ्ट फरारी को बेचने के बाद सचिन ने 360 मोडेना खरीदी थी।
Credit: Twitter
सचिन के गैराज की सबसे फंकी लुक वाली बीएमडब्ल्यू आई8 दिखने में बहुत जोरदार कार है।
Credit: Twitter
सचिन के पास निसान जीटी-आर इगोइस्ट स्पोर्ट्स कार भी थी जिसे उन्होंने बेच दिया है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More