Apr 24, 2023

50 के हुए मास्टर ब्लास्टर, मारुति से फरारी तक देखें उनका कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

मारुति 800 से फरारी तक

सचिन के कार कलेक्शन में मारुति 800 से लेकर फरारी तक जोरदार कारें शामिल हैं।

Credit: Twitter

पुरानी कारें अब भी गैराज का हिस्सा

मारुति 800 के अलावा फिएट पालियो भी उनके लग्जरी कार गैराज का हिस्सा बनी हुई है।

Credit: Twitter

इस कार से शुरू हुई लग्जरी

सचिन के कार कलेक्शन की पहली लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज सी36 एएमजी थी, तब देश में सिर्फ सचिन के पास ये कार थी।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू से है खास लगाव

सचिन को बीएमडब्ल्यू ब्रांड से खास लगाव है और उनके कलेक्शन में एम 30 जहरे शामिल है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू की कारें आलीशान

सचिन तेंदुलकर के लग्जरी कार कलेक्शन में एक्स5एम भी शामिल है जो बहुत खूबसूरत कार है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे

सचिन के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूपे ने भी जगह बनाई हुई है।

Credit: Twitter

बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू 760एलआई

सचिन के पास बीएमडब्ल्यू की 7 सीरील 760 एलआई भी है जो एक बख्तरबंद कार है।

Credit: Twitter

फरारी 360 मोडेना

माइकल शूमाकर द्वारा गिफ्ट फरारी को बेचने के बाद सचिन ने 360 मोडेना खरीदी थी।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू आई8 दिखती है गजब

सचिन के गैराज की सबसे फंकी लुक वाली बीएमडब्ल्यू आई8 दिखने में बहुत जोरदार कार है।

Credit: Twitter

निसान जीटी-आर इगोइस्ट

सचिन के पास निसान जीटी-आर इगोइस्ट स्पोर्ट्स कार भी थी जिसे उन्होंने बेच दिया है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, एक गाड़ी की कीमत में आ जाएंगी 440 Toyota Fortuner