Mar 13, 2024

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का धमाल कार कलेक्शन, सोचेंगे इतना कब कमाया

Anshuman Sakalley

सलमान जैसा कलेक्शन

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पास भी कई शानदार लग्जरी कारें हैं। इनका गैराज रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारों से लोडेड है।

Credit: Instagram/Being-Shera

Royal Enfield Bullet 650

अंबानी-अडानी वाली कार

शेरा के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है जो अंबानी और अडानी जैसे दिग्गजों के पास भी है।

Credit: Instagram/Being-Shera

Bajaj CNG Bikes

आलीशान है लग्जरी कार

बॉलीवुड और व्यापार जगत में रोल्स रॉयस कारें खूब पसंद की जाती हैं और शेरा की घोस्ट में आलीशान लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/Being-Shera

गजब का आरामदायक केबिन

रोल्स रॉयस घोस्ट का केबिन देखते ही इसके बहुत महंगे होने का अंदाजा लग जाता है। अब ये कार स्टेटस सिंबल है।

Credit: Instagram/Being-Shera

बीएमडब्ल्यू एक्स5

बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी भी शेरा के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा है जो दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Instagram/Being-Shera

दमदार इंजन वाली एसयूवी

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ दमदार इंजन मिलता है जो किसी भी रास्ते पर इसे जोरदार रफ्तार देता है।

Credit: Instagram/Being-Shera

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज की सबसे लग्जरी कारों में एक एस-क्लास भी शेरा के आलीशान गैराज का हिस्सा बनी है।

Credit: Instagram/Being-Shera

बेहद आरामदायक केबिन

इस कार का केबिन बहुत आरामदायक है और 1,000 किमी चलने पर भी आपको ज्यादा थकान महसूस नहीं होती।

Credit: Instagram/Being-Shera

महिंद्रा थार

शेरा के धाकड़ कार कलेक्शन में देसी महिंद्रा थार ऑफरोड आती है, इसके अलावा इनके पास कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक भी है।

Credit: Instagram/Being-Shera

Thanks For Reading!

Next: ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन और स्टैंडर्ड मॉडल में कितना अंतर, जानें बस 8 पॉइंट में