Aug 9, 2023

अंबानी और अडानी वाली लग्जरी कार से चलते हैं सलमान के बॉडीगार्ड शेरा

Anshuman Sakalley

अंबानी-अडानी वाली कार

शेरा के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है जो अंबानी और अडानी जैसे दिग्गजों के पास भी है।

Credit: Instagram/Twitter

आलीशान है लग्जरी कार

बॉलीवुड और व्यापार जगत में रोल्स रॉयस कारें खूब पसंद की जाती हैं और शेरा की घोस्ट में आलीशान लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/Twitter

Tata 4 New EVs

गजब का आरामदायक केबिन

रोल्स रॉयस घोस्ट का केबिन देखते ही इसके बहुत महंगे होने का अंदाजा लग जाता है। अब ये कार स्टेटस सिंबल है।

Credit: Instagram/Twitter

बीएमडब्ल्यू एक्स5

बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी भी शेरा के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा है जो दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Instagram/Twitter

दमदार इंजन वाली एसयूवी

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ दमदार इंजन मिलता है जो किसी भी रास्ते पर इसे जोरदार रफ्तार देता है।

Credit: Instagram/Twitter

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज की सबसे लग्जरी कारों में एक एस-क्लास भी शेरा के आलीशान गैराज का हिस्सा बनी है।

Credit: Instagram/Twitter

बेहद आरामदायक केबिन

इस कार का केबिन बहुत आरामदायक है और 1,000 किमी चलने पर भी आपको ज्यादा थकान महसूस नहीं होती।

Credit: Instagram/Twitter

महिंद्रा थार

शेरा के धाकड़ कार कलेक्शन में देसी महिंद्रा थार ऑफरोड आती है, इसके अलावा इनके पास कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक भी है।

Credit: Instagram/Twitter

Thanks For Reading!

Next: महेश बाबू का कार कलेक्शन नहीं है मामूली, अच्छे-अच्छे इनके सामने फेल