Dec 27, 2022

भाईजान के बर्थडे पर देखें उनका लग्जरी कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

लैंड रोवर रेंज रोवर वोग

लैंड रोवर की सबसे तगड़ी लग्जरी एसयूवी में एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग ने सलमान के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है और वो अक्सर इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते नजर आते हैं.

Credit: Social-Media

ऑडी आरएस 7

भाईजान के कार गैराज में ऑडी की दमदार लग्जरी सेडान आरएस7 ने अपनी जगह पक्की की है. इस कार को उन्होंने 2014 में खरीदा था जिसके साथ दमदार 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है.

Credit: Social-Media

ऑडी ए8 एल भी खरीदी

सलमान खान के पास ऑडी की दूसरी कार ए8एल है जो फिलहाल भारत में कंपनी की सबसे महंगी लग्जरी सेडान है. दिखने में बेहद खूबसूरत ये कार दमदार इंजन और आलीशान केबिन के साथ पेश की गई है.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई43

सलमान के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की एएमजी जीएलई43 एसयूवी शामिल है जो उन्हें बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने तोहफे में दी थी. सलमान अक्सर इस लग्जरी कार के साथ नजर आते हैं.

Credit: Social-Media

मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई

केसे का भाई किसी की जान के हीरो सलमान के पास मर्सिडीज जीएल 350 सीडीआई है जो 7-सीटर लग्जरी एसयूवी है. इसके साथ 3.0-लीटर का वी6 डीजल इंजन दिया गया है जो काफी दमरार है.

Credit: Social-Media

पॉर्श कायेन टर्बो

पॉर्श की इस कार ने सलमान के गैराज में अपनी जगह बना रखी है जिसका नाम कायेन टर्बो है. उन्होंने ये शानदार कार करीब 10 साल पहले खरीदी थी जिसके साथ 4.0-लीटर का दमदार वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है.

Credit: Social-Media

बीएमडब्ल्यू एक्स6

बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एसयूवी एक्स6 भी सलमान खान के कार कलेक्शन का हिस्सा है. भारतीय मार्केट की सबसे स्टाइलिश लग्जरी एसयूवी में से एक बीएमडब्ल्यू एक्स6 दमदार इंजन के साथ आती है.

Credit: Social-Media

लैक्सस एलएक्स 470

सलमान को पसंद दमदार और तगड़ी एसयूवी में एक लैक्सस एलएक्स 470 भी उनके कलेक्शन में शामिल है. भाईजान की खरीदी गई सबसे पुरानी कारों में से ये एक है और उनकी पसंदीदा लग्जरी एसयूवी भी मानी जाती है.

Credit: Social-Media

टोयोटा लैंड क्रूजर

टोयोटा की से धाकड़ एसयूवी सलमान के गैराज का हिस्सा है और इसी एसयूवी को लेकर अफवाह है कि ये हिट एंड रन मामले में शामिल थी. इसके बाद उन्होंने नई जनरेशन लैंड क्रूजर खरीदी जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दिलदार गर्लफ्रैंड... सुपरस्टार बॉयफ्रेंड को दी 7 करोड़ की कार