भाईजान संग फिल्म में नजर आई थी ये कार, अब वैगन आर से सस्ती बिक रही

भाईजान संग फिल्म में नजर आई थी ये कार, अब वैगन आर से सस्ती बिक रही

pawan mishra

Feb 10, 2025

सलमान के साथ

​सलमान के साथ​

बॉलीवुड के भाईजान के साथ फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में नजर आने वाले कार अब बिकाऊ है।

Credit: Times Now Digital

वैगन आर से सस्ती

​वैगन आर से सस्ती​

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार की कीमत फिलहाल वैगन आर से भी कम है।

Credit: Times Now Digital

कौन सी है कार?

​कौन सी है कार?​

यह कार DC की वैम्पायर कार है और यह कार सलमान ने फिल्म में इस्तेमाल की थी लेकिन अब यह बिकाऊ है।

Credit: Times Now Digital

​इस कार से बनी​

यह कार डेवू सिएलो नामक सेडान कार पर तैयार की गई है और दिखने में यह काफी अजीब लगती है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

केजरीवाल को पटखनी देने वाले परवेश वर्मा,...
ये 7 पुरानी कारें, आज भी हमारे दिलों पर ...

​सेडान से कनवर्टिबल​

DC ने इस कार को एक सेडान से कनवर्टिबल बना दिया लेकिन यह काफी लोगों को पसंद नहीं आई थी।

Credit: Times Now Digital

​कितना चली है कार​

DC की यह कार कर्नाटक से है और यह कार 23,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।

Credit: Times Now Digital

​इतनी मांगी कीमत​

DC की इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये मांगी जा रही है।

Credit: Times Now Digital

​मौजूद हैं सारे डॉक्यूमेंट​

डीलर द्वारा इस कार को बेचा जा रहा है और डीलर की मानें तो इसके सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केजरीवाल को पटखनी देने वाले परवेश वर्मा, इन कारों से दिखाते हैं टशन

ऐसी और स्टोरीज देखें