Feb 10, 2025
बॉलीवुड के भाईजान के साथ फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में नजर आने वाले कार अब बिकाऊ है।
Credit: Times Now Digital
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार की कीमत फिलहाल वैगन आर से भी कम है।
Credit: Times Now Digital
यह कार DC की वैम्पायर कार है और यह कार सलमान ने फिल्म में इस्तेमाल की थी लेकिन अब यह बिकाऊ है।
Credit: Times Now Digital
यह कार डेवू सिएलो नामक सेडान कार पर तैयार की गई है और दिखने में यह काफी अजीब लगती है।
Credit: Times Now Digital
DC ने इस कार को एक सेडान से कनवर्टिबल बना दिया लेकिन यह काफी लोगों को पसंद नहीं आई थी।
Credit: Times Now Digital
DC की यह कार कर्नाटक से है और यह कार 23,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
Credit: Times Now Digital
DC की इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये मांगी जा रही है।
Credit: Times Now Digital
डीलर द्वारा इस कार को बेचा जा रहा है और डीलर की मानें तो इसके सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स