Dec 2, 2023

सैम बहादुर का किरदार निभा रहे विकी कौशल का कार कलेक्शन है किलर

Anshuman Sakalley

सैम बहादुर का गैराज

सैम बहादुर के एक्टर विकी कौशल को एक्टिंग के साथ गाड़ियों का भी शौक है और इनका कार गैराज शानदार है।

Credit: Twitter

Tesla Cars In India

लैंड रोवर रेंज रोवर वोग

पत्नी कटरीना और विकी का कार गैराज अब एक हो चुका है जिसमें दमदार लैंड रोवर रेंज रोवर वोग शामिल है।

Credit: Twitter

Simple Dot One EV

दमदार इंजन से लैस

लुक के अलावा ये काफी दमदार इंजन वाली एसयूवी है जो किसी भी रास्ते पर भागने से नहीं हिचकिचाती।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7 भी कलेक्शन में

कटरीना-विकी के गैराज में ऑडी की क्यू7 एसयूवी ने भी अपनी जगह बनाई है जो काफी खूबसूरत कार है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एमएल 350

मर्सिडीज की एमएल 350 इनके गैराज की सबसे पुरानी लग्जरी कारों में एक है और काफी दमदार भी है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर एसयूवी काफी पसंद

विकी की सबसे फेवरेट कारों में रेंज रोवर एसयूवी शामिल है जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एक्स5

इनके लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एक्स5 एसयूवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित की हुई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी

मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जाती है और विकी के पास भी ये लग्जरी कार है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 6 लाख में खरीदें फौलाद से बनी ये कार, Wagon R से बेहतर; माइलेज 26 KM