Mar 3, 2024
फ्यूचर में अपने आप चलने वाली सेल्फ ड्राइविंग कारें भी होंगी और फिलहाल कुछ कारें बहुत हद तक ऐसा कर भी रही हैं।
Credit: X
इस बात का ध्यान रखें कि ये कारें पूरी तरह अपने दम पर नहीं चलती हैं लेकिन बहुत हद तक सेल्फ ड्राइविंग कारें हैं।
Credit: X
सेल्फ ड्राइविंग कारों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टेस्ला मॉडल S का आता है जिसकी कीमत लगभग 67 लाख रुपए है।
Credit: X
टेस्ला अपनी कारों में ऑटोपायलट फीचर प्रदान करती है और आपको बहुत हद तक सेल्फ ड्राइविंग कार का अनुभव मिलता है।
Credit: X
वैसे तो ये विशालकाय एसयूवी अपने मस्कुलर और लग्जरियस फीचर्स के लिए फेमस है लेकिन यह भी खुद चल सकती है।
Credit: X
कंपनी अपने इस फीचर को सुपर क्रूज सिस्टम कहती है और यह सिस्टम कम्पेटिबल सड़कों पर खुद कार चला सकता है।
Credit: X
जेनेसिस की G90 एक लग्जरी कार है और यह आपको कम्फर्ट, लग्जरी के साथ सेल्फ ड्राइविंग का विकल्प भी देती है।
Credit: X
कंपनी ने अपने सिस्टम को हाईवे ड्राइविंग असिस्ट का नाम दिया है और यह कार को खुद चलने में मदद करता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More