Mar 3, 2024

​ड्राईवर नहीं चलाता, अपने आप ही चलती हैं ये कारें

Pawan Mishra

सेल्फ ड्राइविंग कारें

फ्यूचर में अपने आप चलने वाली सेल्फ ड्राइविंग कारें भी होंगी और फिलहाल कुछ कारें बहुत हद तक ऐसा कर भी रही हैं।

Credit: X

​जरूरी

इस बात का ध्यान रखें कि ये कारें पूरी तरह अपने दम पर नहीं चलती हैं लेकिन बहुत हद तक सेल्फ ड्राइविंग कारें हैं।

Credit: X

टेस्ला मॉडल S

सेल्फ ड्राइविंग कारों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टेस्ला मॉडल S का आता है जिसकी कीमत लगभग 67 लाख रुपए है।

Credit: X

​ऑटोपायलट

टेस्ला अपनी कारों में ऑटोपायलट फीचर प्रदान करती है और आपको बहुत हद तक सेल्फ ड्राइविंग कार का अनुभव मिलता है।

Credit: X

​कैडिलेक एस्कलाडे

वैसे तो ये विशालकाय एसयूवी अपने मस्कुलर और लग्जरियस फीचर्स के लिए फेमस है लेकिन यह भी खुद चल सकती है।

Credit: X

​सुपर क्रूज

कंपनी अपने इस फीचर को सुपर क्रूज सिस्टम कहती है और यह सिस्टम कम्पेटिबल सड़कों पर खुद कार चला सकता है।

Credit: X

जेनेसिस G90

जेनेसिस की G90 एक लग्जरी कार है और यह आपको कम्फर्ट, लग्जरी के साथ सेल्फ ड्राइविंग का विकल्प भी देती है।

Credit: X

हाईवे ड्राइविंग असिस्ट

कंपनी ने अपने सिस्टम को हाईवे ड्राइविंग असिस्ट का नाम दिया है और यह कार को खुद चलने में मदद करता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी रोल्स रॉयस कारें, इतने में तो आ जाएगा प्राइवेट जेट