Jan 8, 2025
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पास भी कई शानदार लग्जरी कारें हैं। इनका गैराज रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारों से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने कुछ समय पहले ही नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की डिलीवरी ली है। शेरा की ये नई सवारी ब्लैक कलर की है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
शेरा के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है जो अंबानी और अडानी जैसे दिग्गजों के पास भी है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉलीवुड और व्यापार जगत में रोल्स रॉयस कारें खूब पसंद की जाती हैं और शेरा की घोस्ट में आलीशान लग्जरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस घोस्ट का केबिन देखते ही इसके बहुत महंगे होने का अंदाजा लग जाता है। अब ये कार स्टेटस सिंबल है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी भी शेरा के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा है जो दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ दमदार इंजन मिलता है जो किसी भी रास्ते पर इसे जोरदार रफ्तार देता है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज की सबसे लग्जरी कारों में एक एस-क्लास भी शेरा के आलीशान गैराज का हिस्सा बनी है।
Credit: Times-Now-Digital
शेरा के धाकड़ कार कलेक्शन में देसी महिंद्रा थार ऑफरोड आती है, इसके अलावा इनके पास कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक भी है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More