Jan 8, 2025

सलमान के पास भी नहीं वो कार जो चलाते हैं शेरा, गैराज देख शॉक लगेगा

Anshuman Sakalley

सलमान जैसा कलेक्शन

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पास भी कई शानदार लग्जरी कारें हैं। इनका गैराज रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारों से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

New Mahindra XEV 9e Pack 3

रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने कुछ समय पहले ही नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की डिलीवरी ली है। शेरा की ये नई सवारी ब्लैक कलर की है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

अंबानी-अडानी वाली कार

शेरा के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल है जो अंबानी और अडानी जैसे दिग्गजों के पास भी है।

Credit: Times-Now-Digital

आलीशान है लग्जरी कार

बॉलीवुड और व्यापार जगत में रोल्स रॉयस कारें खूब पसंद की जाती हैं और शेरा की घोस्ट में आलीशान लग्जरी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

गजब का आरामदायक केबिन

रोल्स रॉयस घोस्ट का केबिन देखते ही इसके बहुत महंगे होने का अंदाजा लग जाता है। अब ये कार स्टेटस सिंबल है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू एक्स5

बीएमडब्ल्यू की एक्स5 लग्जरी एसयूवी भी शेरा के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा है जो दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन वाली एसयूवी

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ दमदार इंजन मिलता है जो किसी भी रास्ते पर इसे जोरदार रफ्तार देता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज की सबसे लग्जरी कारों में एक एस-क्लास भी शेरा के आलीशान गैराज का हिस्सा बनी है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा थार

शेरा के धाकड़ कार कलेक्शन में देसी महिंद्रा थार ऑफरोड आती है, इसके अलावा इनके पास कावासाकी स्पोर्ट्स बाइक भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 3 करोड़ की है रनबीर कपूर की नई कार, खुल जाती है इसकी छत