Dec 27, 2024

50 पैसे में 1 KM चलेगी ये नई कार, छत पर लगा सोलर पैनल; फुल पैसा वसूल

Anshuman Sakalley

17 से 22 जनवरी तक

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन दिल्ली-एनसीआर के इंडिया एक्पोजिशन मार्ट में 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाला है। यहां वेव ईवा पेश की जाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

Maruti Suzuki e Vitara

छोटे साइज का वाहन

ये छोटे साइज की इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसका व्हीलबेस 2,200 मिमी है, वहीं लंबाई, चौड़ाई और कद क्रमशः 3,060 मिमी, 1,150 मिमी और 1,590 मिमी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

आकर्षक है पिछला हिस्सा

वेव ईवा इलेक्ट्रिक कार का पिछला हिस्सा भी दिखने में काफी आकर्षक है। सामान्य कारों की तुलना में ये इस नई कार के पिछले पहिये एक दूसरे से बहुत नजदीक हैं।

Credit: Times-Now-Digital

250 किमी तक मिलेगी रेंज

वेव ईवा के साथ कंपनी 14 किलोवाट-आर लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक देती है। इसकी मदद से कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज

ये कार ना सिर्फ लंबी रेंज देती है, बल्कि डीसी चार्जर की मदद से इसे 45 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

छत पर सोलर पैनल लगा

ईवी इलेक्ट्रिक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी छत पर सोलर पैनल लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से कार सालाना 3,000 किमी तक चलेगी।

Credit: Times-Now-Digital

केबिन भी है पैसा वसूल

इस इलेक्ट्रिक वाहन के साथ कंपनी ने पैसा वसूल केबिन दिख है जो बहुत अच्छा दिखता है। कंपनी का दावा है कि इस ईवी को चलाने का खर्च 50 पैसा/किमी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 'मेरी गड्डी तो मारुति है', 15 करोड़ की BMW से ज्यादा पसंद थी खुदकी 800