Jan 14, 2025

शेखों के दुबई में भारतीय एक्टर का जलवा, कलाकारी छोड़ बना फुल टाइम रेसर

Anshuman Sakalley

इस रेस में तीसरे आए

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार को एक्टिंग से ज्यादा दिलचस्पी सुपरफास्ट कारों में है और अब वो फुल टाइम रेसर बन चुके हैं। इन्होंने हाल में अपनी टीम के साथ दुबई ऑटोड्रोम 24 आवर रेस में तीसरा स्थान पाया है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

New Mahindra XEV 7e SUV

हाल में हुआ एक्सीडेंट

अजीत कुमार अपनी पॉर्श 992 जीटी3 के साथ रेस ट्रैक पर 180 किमी/घंटा रफ्तार पर चल रहे थे। इसी दौरान कार से उनका नियंत्रण खो गया और एक जानलेवा कार क्रैश हुआ। हालांकि सेफ्टी पूरी थी इसीलिए अजीत को कोई चोट नहीं आई है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

शानदार कार कलेक्शन

साउथ इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में अजीथ कुमार का अलग जलवा है। ऐसा ही जलवा उनके कार कलेक्शन का भी है जिसमें कई बेहतरीन सुपर कारें और बाइक्स शामिल हैं।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

खरीदी 9 करोड़ की फरारी

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के पास पहले से कई शानदार कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में नई फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल खरीदी है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

BMW S1000RR

कारों के साथ अजीत को बाइक्स से भी बहुत लगाव है और उनके पास करीब 24 लाख की बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

एप्रिलिया केपोनोर्ड 1200

अजीत के बाइक कलेक्शन में एप्रिलिया की केपोनोर्ड बाइक शामिल है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

BMW K1300K

बीएमडब्ल्यू की बाइक्स इन्हें काफी पसंद है और इनके पास 21 लाख की बीएमडब्ल्यू के1300 एस है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

कावासाकी निन्जा जेडएक्स 14आर

कावासाकी की दमदार बाइक निन्जा जेडएक्स 14आर ने भी अजीत के लग्जरी गैराज में अपनी जगह बनाई हुई है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

लैंड रोवर डिस्कावरी

इनके लग्जरी गैराज में लैंड रोवर की दमदार डिस्कवरी एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

मर्सिडीज-बेंज 350 जीएलएस

मर्सिडीज की जीएलएस 350 एसयूवी भी अजीत के कार कलेक्शन का हिस्सा है जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ है।

Credit: Instagram/Ajith-Kumar-Racing

Thanks For Reading!

Next: साइकिल से रोल्स रॉयस तक, बाबाओं ने स्वैग से किया महाकुंभ का स्वागत