Oct 27, 2023
स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश गुप्ता अब मोटी कमाई करने लगे हैं, उनका कार कलेक्शन भी बड़ा हो गया है।
Credit: Twitter
आकाश गुप्ता ने हाल में नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 सेडान खरीदी है जो बहुत आरामदायक कार है।
Credit: Twitter
बीएमडब्ल्यू की ये सेडान करीब 70 लाख रुपये की आती है और कीमत के हिसाब से फीचर्स भी मिलते हैं।
Credit: Twitter
आराम के मामले में ये लग्जरी कार अव्वल दर्जे की है और लंबी दूरी का इसते पता भी नहीं चलता।
Credit: Twitter
इससे पहले तक आकाश गुप्ता मर्सिडीज-बेंज की सीएलए में चल रहे थे, ये भी महंगी लग्जरी कार है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज-बेंज सीएलए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 31.72 लाख रुपये है जो 72.50 लाख तक जाती है।
Credit: Twitter
आकाश जमीन से भी जुड़े हुए हैं और उन्होंने रोजाना इस्तेमाल के लिए किआ सॉनेट खरीदी है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More