Oct 27, 2023

कॉमेडी करके कमा लिए करोड़ों रुपये, अब लग्जरी कारों से घूमते हैं आकाश

Anshuman Sakalley

आकाश गुप्ता

स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश गुप्ता अब मोटी कमाई करने लगे हैं, उनका कार कलेक्शन भी बड़ा हो गया है।

Credit: Twitter

New Generation Swift

बीएमडब्ल्यू एक्स3

आकाश गुप्ता ने हाल में नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 सेडान खरीदी है जो बहुत आरामदायक कार है।

Credit: Twitter

Maruti Jimny Rental

करीब 70 लाख कीमत

बीएमडब्ल्यू की ये सेडान करीब 70 लाख रुपये की आती है और कीमत के हिसाब से फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Twitter

बहुत आरामदायक कार

आराम के मामले में ये लग्जरी कार अव्वल दर्जे की है और लंबी दूरी का इसते पता भी नहीं चलता।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज सीएलए

इससे पहले तक आकाश गुप्ता मर्सिडीज-बेंज की सीएलए में चल रहे थे, ये भी महंगी लग्जरी कार है।

Credit: Twitter

कितनी है कीमत

मर्सिडीज-बेंज सीएलए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 31.72 लाख रुपये है जो 72.50 लाख तक जाती है।

Credit: Twitter

किआ सॉनेट

आकाश जमीन से भी जुड़े हुए हैं और उन्होंने रोजाना इस्तेमाल के लिए किआ सॉनेट खरीदी है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पूजा हेगड़े ने खरीदी रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, गैराज देख माथा घूम जाएगा