Jun 27, 2023
आलू-प्याज की तरह ये शख्स रखता है घर में फेरारी, पास में हैं 7000 कारें
आशीष कुशवाहाआपने बहुत से सेलेब्रिटी के शानदार कार कलेक्शन देखे होंगे पर यकीन मानिए ऐसा नहीं देखा होगा
इनके गैराज में 7,000 कारों का कलेक्शन है ये दुनिया में सबसे बड़े निजी कलेक्शन में से एक है
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह ब्रुनेई के सुल्तान हैं
इनके पास जो 7,000 कारों का कलेक्शन है उनकी कीमत 41 हजार लाख करोड़ से अधिक है
सुल्तान का कार कलेक्शन फेरारी की कारों से भरा पड़ा है
1990 के दशक बेची गई सभी रोल्स-रॉयस और बेंटले कारों का आधा हिस्सा सुल्तान ने खरीदा था
कारों के कलेक्शन में 6 बेंटले डोमिनेटर, कंपनी की पहली एसयूवी शामिल थीं
1996 बेंटले बुकेनियर (स्पोर्टी कूप) के अलावा बेंटले कैमलॉट, फीनिक्स, इंपीरियल शामिल हैं
इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में रैपियर, पेगासस, सिल्वरस्टोन और स्पेक्टर कारें भी शामिल हैं
Thanks For Reading!
Next: 85 की उम्र में भी रतन टाटा है कारों के शौकीन, कलेक्शन देख युवाओं को भी होगी जलन
Find out More