Jan 19, 2025

पाकिस्तानी Alto के सामने फीकी है अपनी लॉर्ड ऑल्टो, साफ दिखता है फर्क

Anshuman Sakalley

पाकिस्तान की ऑल्टो

पाकिस्तान के ऑटोमोबाइल मार्केट में सालाना कुछ हजार कारें ही बिकती हैं, इससे ज्यादा तो देश की राजधानी दिल्ली में ही बिक जाती हैं। लेकिन पाकिस्तान की ऑल्टो लाजवाब कार है।

Credit: Suzuki-Japan

New Hyundai Creta Flex Fuel

भारत से ज्यादा सुंदर

भारतीय मार्केट में बिकने वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो के मुकाबले पाक में बिकने वाली सुजुकी ऑल्टो ज्याद खूबसूरत लगती है। ये जापान वाला मॉडल है जो पड़ोस में बिक रहा है।

Credit: Suzuki-Japan

भारत और पाक में दाम

भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान में बिकने वाली सुजुकी ऑल्टो की कीमत वहां की करंसी में बहुत ज्यादा हो जाती है।

Credit: Suzuki-Japan

पाकिस्तान में क्या कीमत

सुजुकी ऑल्टो को पाकिस्तान के मार्केट में करीब 17 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। यानी अगर देखा जाए तो भारत के मुकाबले ये 4 गुनी कीमत है।

Credit: Suzuki-Japan

ताकत में बहुत हल्की

मारुति सुजुकी ऑल्टो के साथ जहां कम से कम 800 सीसी ताकत वाला इंजन मिलता है, वहीं पाकिस्तानी सुजुकी ऑल्टो के साथ कंपनी ने करीब 650 सीसी का इंजन दिया है।

Credit: Suzuki-Japan

पैसा वसूल फीचर्स से लैस

सुजुकी पाकिस्तान ने वहां की ऑल्टो के केबिन में वहीं पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो जापान के मार्केट में मिलते हैं। इनमें एबीएस के साथ ईबीडी, दो एयरबैग्स और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

Credit: Suzuki-Japan

महंगी मिलती हैं कारें

पाकिस्तान में हर गाड़ी की कीमत काफी ज्यादा वसूली जाती है, यही वजह है कि आर्थिक स्थिति के चलते ज्यादातर ग्राहक वहां कार खरीदने में असमर्थ हैं।

Credit: Suzuki-Japan

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितने की मिल रही रोल्स-रॉयस, भारत से सस्ती या महंगी