Jan 17, 2025
सुजुकी एक्सेस भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है और इसे काफी पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत हो चुकी है हालांकि आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
ऑटो एक्सपो 2025 में सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस पेश किया है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी ई-एक्सेस में 3.07 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी ई-एक्सेस की बैटरी को फास्ट चार्जर की बदौलत 2 घंटे 12 मिनट और पोर्टेबल चार्जर से 6 घंटे 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
नई सुजुकी एक्सेस दिखने में बेहद आकर्षक है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 95 किलोमीटर की रेंज देती है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी ई-एक्सेस में TFT LCD डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम और टिप-ओवर-डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी एक्सेस में 3 राइड मोड्स मिलते हैं यहां ECO, राइड A और राइड B मोड दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स