Auto Expo 2025 में सुजुकी लाई नई एक्सेस इलेक्ट्रिक, फुल चार्ज में कितना चलेगी

Pawan Mishra

Jan 17, 2025

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है और इसे काफी पसंद किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑटो एक्सपो 2025

भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत हो चुकी है हालांकि आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऑटो एक्सपो 2025 में सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस पेश किया है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी ई-एक्सेस की बैटरी

सुजुकी ई-एक्सेस में 3.07 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी देर में होगा चार्ज

सुजुकी ई-एक्सेस की बैटरी को फास्ट चार्जर की बदौलत 2 घंटे 12 मिनट और पोर्टेबल चार्जर से 6 घंटे 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

इतनी है रेंज

नई सुजुकी एक्सेस दिखने में बेहद आकर्षक है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 95 किलोमीटर की रेंज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी ई-एक्सेस के धाकड़ फीचर्स

सुजुकी ई-एक्सेस में TFT LCD डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम और टिप-ओवर-डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

तीन राइड मोड

सुजुकी एक्सेस में 3 राइड मोड्स मिलते हैं यहां ECO, राइड A और राइड B मोड दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Auto Expo 2025 की पहली झलक, देखते रह जाएंगे ऐसी गाड़ियां शोकेस

ऐसी और स्टोरीज देखें